
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल बद से बदतर होते जा रहा है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने अब तक खेले गए 11 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। ये कयास लगाई जा रही है कि इस सीजन के बाद 43 वर्षीय धोनी आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं। इस बीच RCB बनाम CSK मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद लगभग ये कन्फर्म हो गया है कि माही रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे।
धोनी के सम्मान में कोहली ने क्या किया?
मैच खत्म होने के बाद जब RCB और CSK के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब विराट कोहली ने धोनी के सम्मान में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हैं। धोनी से हाथ मिलाने से पहले कोहली ने अपनी कैप उतार दी। वैसे तो जूनियर खिलाड़ी अक्सर सीनियर खिलाड़ी के सम्मान में अपनी कैप उतारते हैं, लेकिन ये लम्हा खास था। दोनों ने एक दूसरे को जिस तरह से देखा, उससे ये अंदाजा लग गया कि आईपीएल में दोनों की ये अंतिम मुलाकात है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने सीजन की 7वीं फिफ्टी ठोककर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। स्टार बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अंतिम ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने जलवा दिखाया और महज 14 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर सनसनी मचा दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की शानदार पारी खेली। जडेजा ने भी 77 रन बनाए, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स टारगेट से 2 रन दूर रह गई।