
इमरान हाशमी ने हाल ही में 2014 में अपने बेटे के कैंसर के निदान के दिल दहला देने वाले अनुभव को साझा किया है. उन्होंने पांच साल के इस अनुभव को अपने जीवन का सबसे कठिन दौर बताया, जो पेशेवर चुनौतियों से भी ज्यादा कठ…और पढ़ें
- इमरान हाशमी ने रणवीर अलाहाबादिया के जीवन के उतार- चढ़ाव के बारे में बातचीत की
- अभिनेता ने यूट्यूबर को उनके जीवन के सबसे कठिन दौर के बारे में जानकारी दी
- इमरान ने बताया कि उन्होंने 5 साल तक अस्पताल के लगातार चक्कर लगाए
नई दिल्लीः इमरान हाशमी ने फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी गंभीर भूमिकाओं से सालों तक दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन सुर्खियों से दूर, उन्हें एक बार ऐसा दिल टूटने का सामना करना पड़ा, जिसके लिए कोई भी माता-पिता तैयार नहीं होता. 2014 में, इमरान के उस समय चार वर्षीय बेटे को कैंसर का पता चला, जिसने अभिनेता की दुनिया उलट दी थी. रणवीर इलाहाबादिया के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट में, ‘मर्डर’ अभिनेता ने उस दर्दनाक समय के बारे में शेयर किया जिसने उन्हें और उनके पूरे परिवार को झकझोरकर रख दिया था.
माता-पिता का सबसे बुरा सपना
इमरान ने उस पल को याद किया जब जीवन बदल गया था. अपने परिवार के साथ एक अचानक शुरू हुई बात जल्द ही घबराहट और डर में बदल गई. उनके बेटे में अचानक कुछ अलग ही तरह के लक्षण दिखे और जल्द ही डॉक्टरों ने कैंसर जैसी भयंकर बीमारी की पुष्टि की जिसकी शायद उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. अभिनेता ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में बताया, ‘मेरी पूरी दुनिया 12 घंटों में पलट गई.’ मुझे लगता है कि मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर वह था जब 2014 में मेरा बेटा बीमार हो गया था. मुझे लगता है कि पेशेवर उथल-पुथल भी इसकी तुलना नहीं कर सकती. मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा कि वो दौर कैसा था. यह सिर्फ एक पल नहीं था; यह पांच साल तक चला.’