
Amitabh Bachchan Pulse Rate: अमिताभ बच्चन 70-80 की दशक के जान ही नहीं आज भी सिनेमा की जान हैं. सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनके हर पोस्ट पर पैनी नजर बनाए रखते हैं. याद है आपको अमिताभ का व…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन की कलाई से पल्स रेट नहीं मिलती.
- 1982 के एक्सीडेंट के बाद उनकी कलाई की पल्स बंद हो गई.
- बिग बी ने बताया अब कहा है उनकी पल्स.
नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय सितारों की जब भी बात होती है. तब-तब ‘एंग्री यंग मैन’ यानी ‘सदी के महानायक’ का नाम जरूर लिया जाता है. 5 दशक के करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. शुरुआती करियर में उन्होंने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में की, लेकिन ‘दीवार’ के बाद उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा. करियर में उतार-चढ़ाव के बीच जिंदगी और मौत से जंग भी उन्होंने लड़ी.
अमिताभ के परिवार, उनकी यारी-दोस्ती, प्यार के किस्से और कई बॉलीवुड किस्सों को आपने सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की कलाई से उनकी पल्स रेट का पता ही नहीं चलता. क्या हुआ आप भी ये जानकर हैरान हो गए. लेकिन ये बात 100 प्रतिशत सच है.
2021 में हुआ था ये चौंकाने वाला खुलासा
बिग बी अपनी फिल्मों के साथ क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर सुर्खियों में रहते है. अमिताभ बच्चन इसी शो के दौरान वो खुलासा किया, जिसके बाद वहां बैठा एक-एक शख्स शॉक्ड हो गया. दरअसल, साल 2021 में यानी कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के एक एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस अदिती गुप्ता ने बिग बी से गुजारिश की कि वह उनकी पल्स चेक करना चाहती हैं. उनके साथ मंच पर मनीष पॉल और दिशा परमार भी थे.

1982 में फिल्म ‘कुली’ के दौरान उन्हें गंभीर चोट आई थी. उनकी जान पर बन आई थी, लेकिन देशभर की दुआओं से वे बच गए.
‘आपकी पल्स क्यों नहीं आ रही है?’
अदिती की गुजारिश पर अमिताभ ने अपना हाथ आगे बढ़ा दिया. जब अदिति ने अमिताभ बच्चन की पल्स रेट देखने के लिए उनका हाथ अपने हाथ में लिया तो वह दंग रह गईं, क्योंकि उनकी कलाई से पल्स नहीं पता कर पा रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘आपकी पल्स क्यों नहीं आ रही है?’ इस पर बिग बी ने कहा, ‘पल्स नहीं है…’ ये सुनने के बाद ऑडियंस और मुनीष पॉल हंसने लगते हैं. अमिताभ तब बोलते है- ‘हमारी जा रही है इसलिए नहीं आ रही है…’
1982 से जुड़ा है मामला
अदिती के ये बात हजम नहीं हुई तो उन्होंने कहा, ऐसे कैसे हो सकता है. फिर इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया. डॉन एक्टर ने कहा, ये आपकी गलती नहीं है… दरअसल, हमारी पल्स है ही नहीं यहां. इसके पीछे थोड़ा सा इतिहास है. 1982 में हमारा एक एक्सीडेंट हो गया था एक्शन करते हुए. हम जब बीमार थे और अस्पताल में थे. उस समय वो कलाई को काटकर हर आधे घंटे में खून निकालते थे, तो काटने के बाद ये पल्स बंद हो गई. अमिताभ ने बताया कि अब उनकी पल्स गर्दन पर है, साथ ही उन्होंने कहा कि वो छूने नहीं देंगे.
हाथ में होती हैं तीन नसें, जिन्हें कहा जाता है आर्टरीज
आपको बता दें कि हाथ में मुख्य तौर पर तीन नस होती हैं. जिन्हें मेडिकल की भाषा में आर्टरीज कहा जाता है. इनमें पहली आर्टरी रेडियल, दूसरी यूलनर और तीसरी को मीडियन आर्टरी कहा जाता है. इनमें रेडियल आर्टरी से ही पल्स रेट का पता चलता है. यह आर्टरी कलाई में ऊपर की तरफ होती है. जब अस्पताल के आईसीयू में कोई गंभीर दुर्घटना या हादसे में घायल मरीज आता है तो उसकी कलाई में कट लगाकर बल्ड निकाला जाता है. चूंकि पल्स रेट वाली आर्टरी सबसे ऊपर होती है तो कलाई में कट लगने के कारण यह डैमेज हो जाती है. इस आर्टरीज के डैमेज होने के कारण पल्स रेट का पता नहीं चलता है. हालांकि, इस दौरान अन्य आर्टरीज इसकी जगह ले लेती है और हाथ में बल्ड सप्लाई का काम जारी रखती है. अगर दोनों हाथों में कट लगता है तो फिर गर्दन से ही पल्स रेट का पता लगाया जाता है.