
- कॉपी लिंक

इम्तियाज नाले में कूदते और बहते दिख रहा है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को एक 22 साल के एक युवक का शव पहाड़ी नाले में पाया गया। युवक की पहचान इम्तियाज अहमद माग्रे के रूप में हुई है।
इम्तियाज का शव रविवार सुबह जिले के अहरबल इलाके में अदबल नाले से निकाला गया था। परिवार का आरोप है कि सुरक्षा बल मृतक को पहलगाम हमले से जुड़ी पूछताछ के लिए ले गए थे।
वहीं, पुलिस ने बताया कि इम्तियाज ने आतंकवादियों का ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) होने की बात कबूल की थी। वह 23 अप्रैल को हुई मुठभेड़ से भी जुड़ा था। उस दिन दो आतंकवादी भाग निकले थे।
उसने लश्कर के ठिकाने की जानकारी होने की बात भी कबूल की थी। इसके बाद उसे जंगल में उसकी बताई जगह ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह भागने के लिए नदी में कूद गया।
पुलिस ने पूरी घटना के ड्रोन फुटेज जारी किए है जिसमें इम्तियाज नाले में कूदते और बहते दिख रहा है। मामले में केंद्र शासित प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सकीना इटू ने घटना की ज्यूडीशियल इन्क्वायरी की मांग की।

पहलगाम हमले के अगले दिन मुठभेड़ हुई थी पहलगाम हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने शाम को तंगमर्ग इलाके में आतंकियों को घेरा था। आतंकी एक घर में छिपे थे। हालांकि, घंटों फायरिंग के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे थे।
वहीं, बारामूला के उरी सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। उनके पास से दो असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट मिले थे।
उरी में ढेर आतंकियों की तस्वीरें…

सेना ने कहा है कि आतंकियों की पहचान की जा रही है।

सेना के मुताबिक आतंकियों ने उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश की थी।

मारे गए आतंकियों के पास से बरामद सामान।
————————————————————
मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
आतंकियों के मददगार ओवरग्राउंड वर्कर दिखने में आम कश्मीरी; इनमें महिलाएं-बच्चे भी शामिल

22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में 3 आतंकी 26 टूरिस्ट का कत्ल कर गायब हो गए। इसकी वजह ओवर ग्राउंड वर्कर्स हैं। वे लोग जो आतंकियों को खाना-पीना, ठिकाना और बाकी जरूरी चीजें मुहैया कराते हैं। पूरी खबर पढ़ें…