

1/7:
केला त्वचा के लिए बेहद उपयोगी है। वहीं ये न केवल रंगत निखार सकता है बल्कि दाग धब्बे, डार्कनेस आदि को भी दूर कर सकता है।
/ Image: Freepik

2/7:
यदि केले का फेस पैक त्वचा पर लगाया जाए तो इससे त्वचा पर नमी रहती है। ये त्वचा का रूखापन दूर कर सकता है।
/ Image: Freepik

3/7:
यदि आप झर्रियों को हटाना चाहते हैं तो ऐसे में आप केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। केले के अंदर एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं।
/ Image: Freepik

4/7:
यदि आप केले का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करते हैं तो इससे टैनिंग की समस्या से भी राहत मिल सकती है। यह त्वचा पर जमा गंदगी को दूर करता है।
/ Image: Freepik

5/7:
ऐसे में आप एक कटोरी में सबसे पहले केले को मैश करें और उसमें शहद को मिलाएं। अब आप कॉफी पाउडर मिलाएं और बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं।
/ Image: Freepik

6/7:
आप चाहें तो इस मिश्रण में दूध को भी मिला सकते हैं फिर आधे घंटे बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
/ Image: freepik

7/7:
नोट – केला त्वचा के लिए उपयोगी है लेकिन यदि आपकी स्किन में कोई अन्य समस्या है तो ऐसे में केले का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
/ Image: Freepik
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।