
Cricketer Love Story: आज हम कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल की बैटिंग से हटलर उनकी लव स्टोरी की बात करेंगे. जानेंगे कि उनकी वाइफ कौन है और क्या करती है.

हाइलाइट्स
- आंद्रे रसेल की पत्नी जैसिम लोरा एक मॉडल और ब्लॉगर हैं.
- जैसिम इंस्टाग्राम पर फैशन इन्फ्लुएंसर के रूप में जानी जाती हैं.
- रसेल और जैसिम की शादी जुलाई 2016 में हुई थी.
नई दिल्ली. केकेआर के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसल का आईपीएल में इस साल फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने पहले जैसी बैटिंग नहीं की है. आज हम इन सबसे हटके बात करेंगे उनकी लव स्टोरी की. एक तरफ आंद्रे रसेल जहां छक्के चौके लगाने के लिए मैदान पर जाने जाते हैं. तो वहीं, उनकी वाइफ मॉडलिंग में कहर ढाती हुई नजर आती है. आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में.
रसेल की वाइफ का नाम जैसिम लोरा है. लोराएक अमेरिकी फैशन मॉडल और ब्लॉगर हैं. वह इंस्टाग्राम परअलग अलग ब्रांडों के लिए अपने बोल्ड शूट के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर एक फैशन इन्फ्लुएंसर भी हैं. उन्होंने मशहूर हस्तियों के साथ भी काम किया. लेकिन वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल के साथ अपने रिश्ते के बाद वह चर्चा में आईं. इंस्टा पर @jassymloraru के नाम से उनका अकाउंट है.
छोटा पैकेट बड़ा धमाका… 1.5 करोड़ी ने खेली 15 करोड़ वाली पारी, कहा- मैं लंबे समय से…
आंद्रे और जैसिम की शादी के कई साल बीत चुके हैं. रसेल और जैसिम ने जुलाई 2016 में एक समारोह में शादी की थी. इससे पहले दोनों ने साल 2014 में सगाई की थी. फिर जनवरी 2020 में जैसिम ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया. मां और बेटी दोनों ही हर साल आईपीएल में रसेल को चीयर करती नजर आती हैं.
वह रसेल की पत्नी ही नहीं हैं, बल्कि वह उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर और हाइप क्वीन हैं. चाहे वह आईपीएल हो, सीपीएल हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट, फैंस अक्सर उन्हें स्टैंड से रसेल के लिए चीयर करते और उनके प्रदर्शन का जश्न मनाते हुए देखते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वह बोल्ड तस्वीरों से अक्सर अपने फैंस को आकर्षित करती रहती हैं.