

तापमान की गलत सेटिंग आपके बिजली बिल को काफी तेजी से बढ़ा सकती है।
मई और जून का महीने भीषण तपन वाला होता है। मई से गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाता है जो कि आधे चुलाई तक जारी रहता है। मई से लेकर जुलाई के बीच में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। ऐसी भीषण गर्मी से बचाने में सिर्फ एयर कंडीशनर ही मददगार होते हैं। अब जब गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है तो लोगों ने अपने महीनों बंद पड़े एसी को भी चलाना शुरू कर दिया है। अगर आप एसी चलाने जा रहे हैं या फिर चला रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आपको एसी के टेम्परेचर के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है।
अगर आप एसी चलाते हैं और गलत टेम्प्रेचर सेट करते हैं तो इससे कई सारी चीजें प्रभावित होती है। बिजली ज्यादा कंज्यूम होने से बिल अधिक बढ़ता है। एसी के जल्दी खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है और साथ ही गलत टेम्प्रेचर से हमारी हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है। हमारी हेल्थ ठीक रहे और एसी लंबे समय तक अच्छे से वर्क करे, दोनों के लिए जरूरी है कि मौसम से हिसाब से एसी को सही तापमान में चलाया जाए। आइए आपको बताते हैं को मई के महीने में एसी को किस तापमान में चलाना चाहिए।
क्या है AC का आइडियल टेम्प्रेचर
अगर एसी के किसी एक आइडियल टेम्प्रेचर की बात की जाए तो इसे 22 डिग्री से लेकर 26 डिग्री के बीच में चलाना ही बेहतर होता है। अगर आप चाहते हैं कि कूलिंग भी पर्याप्त रहे और बिजली का बिल भी न बढ़े तो आप एसी को कम से कम 22 डिग्री पर सेट करें। ध्यान रहे कि आप जितने डिग्री नीचे तापमान सेट करेंगे बिजली का बिल उतना ही ज्यादा आएगा। एक डिग्री डाउन करने पर बिजली के बिल में करीब 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होती है।
किया ये काम तो बढ़ेगा बिजली बिल
भीषण गर्मी यानी मई जून के महीने में एसी को किस तापमान में सेट करना चाहिए तो आपको बता दें कि इन महीनों में आपको अपने रूम के तापमान से करीब 6-9 डिग्री कम पर सेट करना चाहिए। अगर आपके शहर में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान है और आपके रूम के अंदर 32 डिग्री सेल्सियस का तापमान है तो आपको करीब 9 डिग्री कम से इसे सेट करना चाहिए। मतलब आप एसी के तापमान को 23 डिग्री पर सेट करना चाहिए।
अगर आप एसी को आइडियल टेम्प्रेचर पर चलाते हैं तो इससे आपको कूलिंग भी शानदार मिलेगी और इसके साथ ही बिजली के बिल का बोझ भी नहीं बढ़ेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी रूम को जल्दी ठंडा करे तो आपको एसी ऑन करने के साथ ही रूम में लगे फैन को भी स्लो स्पीड में चला देना चाहिए। पंखे की हवा एसी की कूलिंग को पूरे कमरे में फैला देगी जिससे रूम जल्दी ठंडा होगा।
यह भी पढ़ें- Jio सिम 336 दिन तक रहेगा एक्टिव, करोडों यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से मिली राहत