
21वीं सदी का नारा है “जो दिखता है, वही बिकता है.” और इसी दिखावे की दौड़ में कई बार लोग अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं. सोशल मीडिया का असर इतना गहरा हो चुका है कि आजकल रील बनाते वक्त ट्रेन की पटरी हो, ऊंचा पहाड़ हो या बहता पानी, कुछ भी मायने नहीं रखता. ऐसे में जब ‘पापा की परी’ टाइटल से मशहूर एक 15 साल की लड़की चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में बुरी तरह फिसलकर पटरी पर घिसटती हुई दिखी तो सोशल मीडिया सन्न रह गया. लड़की की जिद उसे जान के खतरे में ले गई और देखने वाले बस मुंह खोले देखते रह गए.
चलती ट्रेन से उतरने की होड़ में कांड करवा बैठी पापा की परी!
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन की रफ्तार तेज है, लेकिन लड़की दरवाजे पर स्टाइल में खड़ी है, मानो कोई फोटोजेनिक एंट्री मारनी हो. आसपास के यात्री बार-बार मना करते हैं, चेताते हैं लेकिन आजकल जब ‘इंस्टाग्राम रील की एंट्री’ जिंदगी से बड़ी लगने लगे, तो कौन सुनेगा तजुर्बे की बातें? फिर हुआ वही जिसका डर था. लड़की ने उतरने की कोशिश की और सीधे जमीन से टकराकर पटरियों पर घिसटती चली गई. जैसे ही उसने अपना पैर बाहर रखा, संतुलन बिगड़ा और वह सीधा ट्रेन की दिशा में खिंचती चली गई. चप्पलें छूट गईं, हाथ-पैर घिसटते रहे और लड़की पटरी पर इतनी बुरी तरह से रगड़ी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. आसपास के यात्री चीख पड़े.
??? pic.twitter.com/LFeFQjDboT
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) May 4, 2025
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर…वीडियो देख कांप जाएगी रूह
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पापा की परी के साथ वैसे सही हुआ. एक और यूजर ने लिखा…निकल गई सारी होशियारी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अगर बच गई होगी तो आइंदा कभी ट्रेन में नहीं बैठेगी.
यह भी पढ़ें: ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’, दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप