

ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को एक रनों से मैच हारना पड़ा। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल की शानदार पारी की बदौलत 206 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद राजस्थान के लिए रियान पराग ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य से एक रन दूर रह गई। राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
तीन प्लेयर्स हुए जीरो पर आउट
राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच में तीन प्लेयर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। राजस्थान को एक रन से हार मिली, जबिक कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा जैसे प्लेयर्स अपना खाता तक नहीं खोल पाए और जीरो रन पर आउट हो गए। अगर इन तीनों प्लेयर्स में कोई दो भी अपना खाता खोल लेते, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। कुणाल सिंह का ये पहला आईपीएल मैच ही था।
ध्रुव जुरेल ने किया निराश
मैच में जब रियान पराग अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय ध्रुव जुरेल को क्रीज पर टिकने की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। वह वरुण चक्रवर्ती को अपना विकेट तोहफे में देकर आउट हो गए। इसके बाद हसरंगा भी उनकी राह पर चले। इन दोनों के जल्दी आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे पर दबाव आ गया और वह अच्छा नहीं कर सके।
राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ में किया था रिटेन
आईपीएल 2025 में ध्रुव जुरेल ने 12 मैचों में 249 रन बनाए हैं। अहम मौकों पर टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट चुके हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर रिटेन किया था। ऐसे में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ हसरंगा के लिए राजस्थान ने 4.5 करोड़ रुपए चुकाए हैं।
मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए। टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसेल ने अच्छी बल्लेबाजी की। रसेल ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। उन्होंने 25 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे। रघुवंशी ने 44 रनों का योगदान दिया। इसके बाद जब राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए और टीम टारगेट से एक रन दूर रह गई।