
रियान पराग ने खुद को बताया हार का जिम्मेदार
रियान पराग ने मैच हारने के बाद कहा, ”मैं आखिरी दो ओवर तक टिकने की योजना बना रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं 18वें ओवर में आउट हो गया। यह मेरी तरफ से गलत अनुमान था। मुझे अंत तक खेलने की जरूरत थी।”
गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए रियान पराग ने कहा कि मुझे लगता है कि हम आखिरी 6 ओवरों में बेहतर विकल्प तलाश सकते थे। शायद दूसरे गेंदबाजी विकल्प भी। हमें किसी और से नहीं बल्कि खुद से शिकायत करनी चाहिए। हारने के बाद इंटरव्यू देना अच्छा नहीं लगता है। हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।
ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में भले ही KKR ने बाजी मार ली हो, लेकिन उनकी जीत से ज्यादा चर्चे राजस्थान रॉयल्स की हार की हो रही है। रियान पराग ने वो कारनामा कर दिखाया है जो आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में किसी ने नहीं किया था। वो IPL में लगातार 6 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रियान पराग ने मोईन अली के ओवर में 5 लगातार छक्के जड़े और उसके बाद अगले ओवर में स्ट्राइक पर आते ही वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर सिक्स जड़ दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर 95 रनों की अद्भुत पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अभी तक 12 मैच खेले हैं और 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
आखिरी ओवर का रोमांच
जब रियान पराग आउट हुए तो ऐसा लगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आसानी से ये मैच जीत जाएगी, लेकिन कहानी में ट्विस्ट बाकी थी। आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी। पहली दो गेंद पर सिर्फ 3 रन बने। इसके बाद शुभम दुबे ने अपनी काबिलियत से हड़कंप मचाई और अगली तीन गेंद पर 16 रन बनाकर KKR फैंस की सांसें रोक दी। आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी, लेकिन वैभव अरोड़ा के यॉर्कर पर शुभम बड़ी हिट नहीं लगा सके और दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 रन से जीत लिया।