
Virat Kohli Sixes: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. विराट ने चेन्नई के खिलाफ छक्कों की बारिश कर टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट अब टी20 क्रिकेट में किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
विराट कोहली के नाम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 क्रिकेट में अब 154 छक्के हो गए हैं. वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट से पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. गेल ने बेंगलुरु के इसी मैदान पर 151 छक्के जड़े हैं.
विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 10वां अर्धशतक लगाया. वह अब आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
टी20 क्रिकेट में किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
भारत के विराट कोहली- 154 छक्के बेंगलुरु में
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल- 151 छक्के बेंगलुरु में
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल- 138 छक्के मीरपुर में
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स- 135 छक्के नॉटिंघम में
भारत के रोहित शर्मा- 122 छक्के वानखेड़े में
अब विराट कोहली के नाम हुई ऑरेंज कैप
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप अब विराट कोहली के नाम हुई है. किंग कोहली के अब 505 रन हो गए हैं. विराट ने साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीनी. हालांकि, विराट गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन से सिर्फ एक रन ही आगे हैं. साई सुदर्शन के आईपीएल 2025 में 504 रन हैं. विराट कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में दिखे हैं. टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके किंग कोहली ने आईपीएल 2025 में छठा अर्धशतक लगाया है.