
नई दिल्ली : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (yeh rishta kya kehlata hai) के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत किसी रोमांटिक मोड़ से नहीं, बल्कि एक उलझन से होती है. अभिरा के मन में बहुत से सवाल हैं – अरमान का बदला हुआ व्यवहार, उसकी चुप्पी और रिश्तों में बढ़ती दूरी. जवाब पाने के लिए वो अरमान से मिलने निकलती है… लेकिन जो मिलता है, वो उससे कहीं ज्यादा बड़ा होता है.
अरमान तो कमरे में नहीं होता, लेकिन वहां रखे कुछ वीडियोज अभिरा को मिल जाते हैं- वो वीडियोज जो अरमान ने खुद रिकॉर्ड किए थे. अभिरा जब उन्हें देखती है, तो दंग रह जाती है. हर वीडियो में अरमान के दर्द, उलझन और मजबूरी साफ नजर आती है. अब अभिरा समझने लगती है कि अरमान ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा था.
रूही का फैसला
अगले दिन रूही, अरमान और अभिरा को अपने कमरे में बुलाती है और उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपती है- पूकी की देखभाल. वो कहती है कि भविष्य में उन्हें मिलकर बच्चे की परवरिश करनी होगी, तो इसकी प्रैक्टिस अभी से शुरू कर दें. रूही उन्हें दक्ष की देखभाल सौंपती है.
टीम पूकी: रिश्तों में नई शुरुआत
अरमान और अभिरा, दक्ष की जिम्मेदारी को मिलकर बहुत अच्छे से निभाते हैं. इस दौरान उनके बीच जो तनाव था, वो काफी हद तक कम हो जाता है. अभिरा कहती है, ‘हम दोनों तो टीम पूकी में हैं न, फिर लड़ क्यों रहे हैं?’ इस पर अरमान जवाब देता है, ‘वादा करो, अब से हम सिर्फ पूकी की बातें करेंगे, घरवालों की नहीं.’ लेकिन जब अभिरा वादा करने से मना कर देती है, अरमान नाराज हो जाता है.
चारू की एंट्री से गरमाया गोयनका हाउस
कहानी में एक और जबरदस्त मोड़ आता है, जब चारू अचानक अपना सारा सामान लेकर गोयनका हाउस में आ जाती है. उसकी एंट्री से कियारा भड़क जाती है. बड़े पापा चारू को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार अभीर पूरी तरह चारू के साथ खड़ा नजर आता है.
अब सबसे बड़ा सवाल ये है- जब दादी-सा को चारू के गोयनका हाउस में शिफ्ट होने की खबर मिलेगी, तो उनका रिएक्शन क्या होगा? क्या वो इस फैसले को स्वीकारेंगी या एक नया विवाद जन्म लेगा?