
Highest Paid Tv Actor: शरद केलकर 8 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं और सबसे महंगे टीवी एक्टर बन गए हैं. वह ‘तुम से तुम तक’ शो में हर दिन 3.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- शरद केलकर 8 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं.
- शरद केलकर ‘तुम से तुम तक’ शो में हर दिन 3.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
- शरद केलकर टीवी के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं.
मुंबई. टीवी एक्टर अक्सर बड़े पर्दे पर डेब्यू करते नजर आते हैं. कपिल शर्मा से लेकर विक्रांत मैसी तक, कई सितारों ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और फिर बॉलीवुड फिल्मों में बड़े रोल निभाए. लेकिए एक ऐसे कलाकार हैं जो 8 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इसके साथ ही यह एक्टर टीवी का सबसे महंगा एक्टर बन गया है. हम ‘पीके’, ‘रामलीला’ और ‘तान्हाजी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले एक्टर शरद केलकर की बात कर रहे हैं.
शरद केलकर अब टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शरद ने टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ के लिए हर दिन 3.5 लाख रुपये चार्ज किए हैं. इस बड़ी रकम के साथ, शरद केलकर टीवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं, उन्होंने कपिल शर्मा, हिना खान, दिलीप जोशी और अन्य की कमाई को पीछे छोड़ दिया है.

शरद केलकर 48 साल के हो चुके हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
शरद केलकर ने 2001 में ‘आक्रोश’ और ‘सात फेरे’ जैसे शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2013 में उन्हें संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में काम करना शुरू किया. बड़े पर्दे पर कदम रखने से पहले, शरद ने ‘सा रे गा मा पा चैलेंज’, ‘रॉक-एन-रोल फैमिली’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसे कई टीवी शो होस्ट किए.
शरद केलकर की हिट फिल्में
‘रामलीला’ की सफलता के बाद, केलकर ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘मोहनजोदारो’, ‘रॉकी हैंडसम’, ‘भूमि’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘तान्हाजी’ शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ के हिंदी वर्जन में प्रभास के किरदार को आवाज दी. शरद केलकर की मच अवेटेड कमबैक टीवी स्क्रीन पर नए शो ‘तुम से तुम तक’ के साथ हो रही है.
ऐसी होगी टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ की कहानी
यह शो एक असामान्य प्रेम कहानी को दिखाएगा, जिसमें एक लड़की अनु और 46 साल के बिजनेस टाइकून आर्यवर्धन के बीच का रिश्ता दिखाया जाएगा. यह शो सामाजिक मानदंडों, वर्ग भेद, उम्र की बाधाओं और बिना शर्त प्यार के विषयों को गहराई से छुएगा. एक्ट्रेस निहारिका चौकसे अनु की भूमिका में नजर आएंगी और शरद केलकर आर्यवर्धन का किरदार निभाएंगे.