
राशिद खान ने शुभमन गिल की कप्तानी की खूब तारीफ की है. इस लेग स्पिनर का कहना है कि गिल भविष्य में टीम इंडिया के बेहतरीन कप्तानों में शुमार होगा. फिलहाल गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. वह बल्ल…और पढ़ें

नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. गुजरात इस सीजन 10 में से 7 मैच जीत चुकी है. एक जीत दर्ज करते उसकी ऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. गुजरात की ओर से खेल रहे अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. राशिद ने कहा कि शुभमन गिल आईपीएल में सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए बहुत अच्छे कप्तान साबित होंगे.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गुजरात टाइटंस की मोर्चे से अगुआई करते हुए इस सीजन में 10 मैचों में अब तक 465 रन बनाए हैं. राशिद ने मीडिया से बातचीत में कहा ,‘शुभमन गिल का कप्तानी करते हुए यह दूसरा साल है. वह लगातार बेहतर हो रहा है. भविष्य में वह भारत के बेहतरीन कप्तानों में से होगा. सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिए नहीं बल्कि भारत के लिये भी. उसके पास कौशल और प्रतिभा है. लेकिन यह बहुत अहम है कि आपका मुख्य कोच के साथ अच्छा तालमेल रहे जिससे काम आसान हो जाता है.’
‘नतीजे के बारे में नहीं बल्कि प्रक्रिया के बारे में सोचते हैं’
गिल की कप्तानी में पिछले साल गुजरात आठवें स्थान पर रही थी जबकि इस बार दस में से सात मैच जीत चुकी है. राशिद ने कहा ,‘पिछले साल चीजें अनुकूल नहीं रही. हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन नतीजा नहीं मिला. कप्तान और मुख्य कोच में अच्छा तालमेल जरूरी है और आशीष (नेहरा) भाई और शुभमन भाई के बीच वह है. यह समूचा टीम प्रयास है. आशीष भाई से कप्तान शुभमन गिल तक जो मोर्चे से अगुआई करते हैं. हम नतीजे के बारे में नहीं बल्कि प्रक्रिया के बारे में सोचते हैं.’