
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में गुजरात के साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. इस दौरान सुदर्शन ने आईपीएल में 1500 और टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए. सुदर्शन ने इसी के साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सुदर्शन अब आईपीएल में सबसे तेज 1500 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने शॉन मार्श का रिकॉर्ड तोड़ा. मार्श ने 35 पारियों में यह कारनामा किया था. वहीं सुदर्शन ने 35 पारी में 1500 रन पूरे किए.

आईपीएल में सबसे तेज 1500 रन पूरा करने के मामले में क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 37 पारियों में ये कारनामा किया था. जबकि 40 पारियों के साथ माइकल हसी चौथे, सचिन और ऋतुराज गायकवाड़ 44 पारियों के साथ 5वें पायदान पर हैं.
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक सुदर्शन इसी के साथ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा है. सचिन ने यह कारनामा 59 पारियों में किया था. जबकि सुदर्शन ने 54 पारियों में ही 2000 रनों का आंकड़ा छू लिया है.

सुदर्शन ने इस पारी के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना लिया है. सुदर्शन दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बिना डक पर आउट हुए 2000 रन पूरे किए हों. सुदर्शन 54 टी20 पारियों में अभी तक बिना रन बनाए एक बार भी नहीं आउट हुए हैं.
सुदर्शन ने शानदार पारी खेलते हुए कप्तान शुभमन गिल के साथ पहले विकेट लिए 87 रनों की साझेदारी की. जिससे गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद को 225 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया. गुजरात प्वॉइंट्स टेबल पर इस समय दूसरे पायदान पर हैं.
Published at : 03 May 2025 03:41 PM (IST)
\