
Retro Box Office Collection Day 2: तमिल सुपरस्टार सूर्या की ‘रेट्रो’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. 1 मई को इस एक्शन थ्रिलर ने सिनेमाघरों में दस्तक दी लेकिन इसे साउथ की फिल्म हिट 3 के साथ ही बॉलीवुड फिल्म रेड 2 और हॉलीवुड मूवी थंडरबोल्ट्स से क्लैश करना पड़ा. हालांकि इतनी नई फिल्मों की भीड़ के बीच ‘रेट्रो’ ने शानदार शुरुआत की. चलिए अब जानते हैं फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है.
‘रेट्रो’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
सूर्या की साल 2024 में आई कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं अब एक्टर ने ‘रेट्रो’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म का काफी क्रेज देखा जा रहा है. आईएमडीबी ने भी ‘रेट्रो’ को 8.7 रेटिंग दी है. इसी के साथ ‘रेट्रो’ ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की. हालांकि रिलीज के दूसरे दिन फिलम की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेट्रो’ ने रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘रेट्रो’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 26.75 करोड़ रुपये हो गई है.
दूसरे दिन रेड 2 और हिट 3 से पिछल गई ‘रेट्रो’
‘रेट्रो’ की शुरूआत काफी शानदार हुई थी लेकिन रिलीज के दूसरे दिन ये अजय देवगन की रेड 2 और नानी की हिट 3 से पिछड़ गई. जहां ‘रेट्रो’ ने दूसरे दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. तो वहीं रेड 2 की दूसरे दिन की कमाई 11 करोड़ रुपये और हिट 3 की 10 करोड़ रुपये रही है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि ‘रेट्रो’ वीकेंड पर कमाल करेगी और इसकी कमाई में तेजी देखने को मिलेगी.
‘रेट्रो’ स्टार कास्ट
‘रेट्रो’ का निर्देशन साउथ डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज ने किया है फिल्म में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया है. वगीं अन्य स्टार कास्ट में जयराम, नासर और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी की खातिर अपराध की दुनिया से दूर होना चाहता है लेकिन उसकी किस्मत उसे कहीं और ही ले जाती है.
ये भी पढ़ें:-अनिल कपूर की मां का हुआ निधन, सुहाना-अनन्या से लेकर रानी तक श्रद्धांजली देने पहुंचे तमाम सितारे