शादी विवाह का सीजन चल रहा है. इस दौरान वर वधु के घर में हीं नहीं, बल्कि उनके रिश्तेदारों के घर में भी एक खास मिठाई तैयार होता है, जिसका इंतजार वर-वधु के घरवाले भी करते हैं. बता दें कि हिंदू धर्म में कई मान्यता और कई परंपरा होता है, जो की अपनी-अपनी विशेषता रखते हैं. झारखंड बिहार की बात की जाए, तो शादी विवाह के दौरान एक परंपरा सदियों से चली आ रही है, जहां वर-वधु के ननिहाल में एक खास प्रकार के मिठाई तैयार होता है, जिसका इंतजार सभी करते हैं. इस मिठाई की खूबी है कि जो एक बार चख ले, दोबारा जरूर मांगे.