
Famous Mattha Bada Of Sultanpur: यूपी की तरफ मिलने वाले कई तरह के दही बड़ों में से एक वैरायटी होती है मट्ठा बड़ा. आम दही बड़े से अलग ये केवल उड़द की दाल से बनाया जाता है, इसमें बीच में छेद होता है और ये मट्ठे म…और पढ़ें

मट्ठा बड़ा
- मट्ठा बड़ा उड़द की दाल से बनाया जाता है.
- मट्ठा बड़ा बनाने के लिए दाल को रातभर भिगोना चाहिए.
- मट्ठे में भुना जीरा और काला नमक डालें.
Sultanpur: भारत अपने तरह-तरह के खाने के लिए पुराने समय से ही जाना जाता है. भारत की संस्कृति भी बाकी देशों के मुकाबले अलग मानी जाती है. भारत कई संस्कृतियों का ऐसा मेल है, जहां रीति-रिवाज, मान्यताएं, रस्में और अलग-अलग तरह के खाने, लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी और उनके व्यवहार पर भी असर करते हैं. कुछ ऐसा ही है उत्तर भारत के अवध इलाके में बनाया जाने वाला एक खाना, जिसे मट्ठा बड़ा कहा जाता है. यह बड़ा मट्ठा में भिगोया जाता है, जिससे यह मुलायम हो जाता है. इसमें डाले गए मट्ठे का हल्का खट्टापन, बड़े के स्वाद को और भी मजेदार बना देता है. तो आइए जानते हैं क्या होता है मट्ठा बड़ा और इसे कैसे बनाया जाता है.
इस तरह बनता है मट्ठा बड़ा
मट्ठा बड़ा बनाने वाली सुल्तानपुर की उषा देवी ने लोकल 18 से बताया कि सबसे पहले उड़द की दाल को एक रात पहले भिगो लेना चाहिए. उसके बाद इसे थोड़ा मोटा पीस लेना चाहिए. फिर इसमें मसाले मिलाकर सरसों के तेल में तल लेना चाहिए. इसके बाद इसमें नमक, हींग और काली मिर्च डालकर अच्छे से फेंटें. फिर इसमें हरी मिर्च, अदरक और हरा धनिया मिलाएं.
बीच में करें छेद
उड़द की दाल के बड़े को गर्म करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उसमें बीच में हल्का छेद ज़रूर कर लें. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि बड़ा टूटता नहीं है और उसका आकार वैसा ही बना रहता है जैसा कच्चे बड़े में था. इसे बनाने के लिए पतले गीले कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे कटोरी के ऊपर कपड़ा लगाकर उस पर बैटर रखकर बनाते हैं, छेद करते हैं और फिर हल्के हाथों से तेल में डाल देते हैं.
मट्ठे में डालें ये चीजें
बड़ा को मट्ठे में डालने से पहले मट्ठे में कुछ ज़रूरी मसाले जैसे भुना हुआ जीरा और काला नमक डाल लेना चाहिए, जिससे मट्ठे का स्वाद और अच्छा हो जाता है. इसके बाद मट्ठे में भुना हुआ बड़ा डाल देना चाहिए और लगभग 2 घंटे बाद इसे थाली में परोसना चाहिए. इससे बड़ा पूरी तरह मट्ठे में घुल जाता है और नरम हो जाता है, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. आप चाहें तो ऊपर से थोड़ा फेंटा हुआ दही भी डाल सकते हैं.