
Mango variety: आपने दुनिया के सबसे खूबसूरत और मीठे आम के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत आम के बारे में.

प्रतीकात्मक तस्वीर
क्षेत्रफल के अनुसार बिहार के सबसे बड़े जिले पश्चिम चंपारण के बगहा 02 प्रखंड स्थित मलकौली निवासी महेंद्र भारती ने आम की करीब 142 प्रजातियों की बागवानी की है. उनका कहना है कि इनमें दुनिया का सबसे महंगा आम मियाज़ाकि, दुनिया का सबसे खूबसूरत आम हुस्न आरा और दुनिया का सबसे मीठा आम भारत दर्शन भी शामिल है. बकौल महेश, उन्होंने करीब दो दशक पहले से 22 एकड़ में फैले अपने रिसॉर्ट में विभिन्न प्रजातियों के आमों की बागवानी शुरू की. आम का शौकीन होने की वजह से उन्होंने बागवानी के लिए छोटी बड़ी हर प्रजातियों का चयन किया. परिणाम स्वरूप कुछ ही वर्षों में उनका रिसोर्ट आम के 142 प्रजातियों से घिर गया.
दुनिया का सबसे खूबसूरत आम
वर्तमान में सभी पौधे बड़े हो चुके हैं, जिनसे आमों का फलन भी खूब होता है. लोकल 18 से बात करते हुए महेश बताते हैं कि जिस प्रकार जापान की मियाज़ाकि को दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है, ठीक इसी प्रकार भारतीय नस्ल का आम ‘हुस्न आरा’ को दुनिया का सबसे खूबसूरत आम कहा जाता है. साधारण आम की बनावट से अलग हुस्न आरा का आकार लंबा और रंग पीले पर लालिमा लिए हुए होता है. साधारणतः बाजार में इनकी कीमत 300 से 350 रुपए प्रति किलो तक होती है.
हर पेड़ से 100 किलो तक आम का फलन
महेंद्र भारती के बेटे कुमार मयंक बताते हैं कि वर्तमान में उनके रिसॉर्ट में हुस्नआरा आम के करीब 4, भारत दर्शन आम के 50 और नूरजहां के तीन पेड़ हैं. सीजन में हर पेड़ से करीब 100 किलो तक आम का फलन हो जाता है. गौर करें वाली बात यह है कि उन्नत और ताजा फल लेने के लिए कीटों का प्रबंधन और पेड़ की देखरेख बेहद अनिवार्य होती है. मयंक इन कार्यों को बखूबी निभाते हैं.