
दरअसल, धोनी की टीम इस साल खराब प्रदर्शन के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. धोनी के खराब प्रदर्शन के कारण उनपर संन्यास का काफी दबाव है. कई पूर्व क्रिकेटर्स भी उन्हें संन्यास की सलाह दे चुके हैं. अगर धोनी आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो शायद विराट कोहली और एम धोनी एक दूसरे के खिलाफ कभी खेलते नहीं दिखेंगे.
आईपीएल: 51 मैचों के बाद किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप? रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी आगे, देखें लिस्ट
आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह आईपीएल 2025 का आखिरी मैच है. दोनों टीमें इससे पहले 28 मार्च को आमने सामने हुई थी. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सीएसके को 50 रन से हराया था. मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला गया था. आज 3 मई का मैच बेंगलुरू के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज