

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
RCB vs CSK: IPL के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले CSK और RCB के बीच 28 मार्च को टक्कर हुई थी, जिसमें बेंगलुरु ने चेन्नई को 50 रनों से धूल चटाई थी। अब RCB की नजर चेन्नई को इस सीजन दूसरी बार शिकस्त देने पर होगी। RCB की टीम अगर धोनी की टीम को आज पटखनी दे देती है, तो IPL में नया इतिहास बन जाएगा।
प्लेऑफ की रेस से बाहर CSK
चेन्नई की टीम का IPL 2025 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। CSK ने अब तक खेले 10 मैचों में सिर्फ 2 बार जीत का स्वाद चखा है और 8 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। धोनी की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और पाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में RCB से पार पाना चेन्नई के लिए आसान नहीं होगा। दूसरी तरफ RCB की टीम पाइंट्स टेबल में 14 पाइंट के साथ तीसरे पायदान पर है और उसकी निगाहें चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की करने पर होंगी। अगर RCB की टीम आज चेन्नई को हराने में कामयाब हो जाती है, तो फैंस IPL में नया इतिहास बनते देखेंगे।
IPL में बनेगा नया इतिहास?
दरअसल, RCB की टीम IPL के इतिहास में आज तक लीग स्टेज में कभी भी 2 बार चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं हरा पाई है। इस सीजन पहली बार RCB के पास CSK को लीग स्टेज में दूसरी बार हराने का मौका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि RCB और CSK में से कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है। घरेलू मैदान और शानदार फॉर्म को देखते हुए बेंगलुरु की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि, धोनी की कप्तानी में चेन्नई मेजबान टीम के समीकरण बिगाड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक हुए 34 मुकाबलों में धोनी की टीम का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि RCB को 12 मैचों में जीत मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।