
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हुई. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुणे-जोधपुर और चेन्नई-जोधपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

इन 2 नई ट्रेनों के शुरू होने से न केवल यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में सहूलियत मिलेगी बल्कि व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेग. इसके साथ ही तीनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक और क्षेत्रीय एकता भी मजबूत होगी.
1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट जारी
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा पिछले 70 सालों में जो नहीं हुआ वह बीते 10 सालों में हुआ है. 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट हो रहा है. 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक जोड़े गए हैं जो जर्मनी जैसे देश के पूरे नेटवर्क के बराबर हैं. उन्होंने आगे कहा कि पुणे जंक्शन को पूरी तरह से रीडेवलप किया जाएगा और पुणे-लोनावला के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन और इंदौर-मनमाड रेल लाइन भी मंजूरी मिल चुकी है. नासिक महाकुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए रेलवे तैयारियों में जुट गया है.