
Shahid Afridi Controversial Statement: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पहलगाम हमले को लेकर दिए गए हलिया बयान की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए विवादित बयान दिया था. अफरीदी ने कहा था कि जब 7 लाख सैनिक कश्मीर में मौजूद थे तो इतना बड़ा हमला हुआ कैसे? अफरीदी ने कहा था कि ये सारे हमले खुद करवाते हैं और इल्जाम पाकिस्तान पर मढ़ देते हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की है. आज से 5 साल पहले 2020 में शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) का दौरा किया था. उस वक्त भी उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था.
शाहिद अफरीदी ने कहा था, ‘पीएम मोदी मजहब की राजनीति करते हैं. उनके दिलो-दिमाग में मुसलमानों के प्रति नफरत भरी हुई है. वे कश्मीरी भाई-बहनों पर जुल्म करते हैं. वे कोरोना महामारी से भी खतरनाक हैं. पीएम मोदी को इसका जवाब देना होगा.’
भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं अफरीदी
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन डरपोक आदमी हैं. मोदी ने कश्मीर में सात लाख भारत के सैनिक तैनात कर रखे हैं. इतने सैनिक हमारी पूरी पाकिस्तान की फौज में हैं.’ अफरीदी यहीं नहीं रुके उनकी भारत के खिलाफ नफरत कितनी ज्यादा है, उसे इस बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने पाकिस्तान की आबादी को ही पाक की फौज बता दिया और कहा कि हम 22-23 करोड़ लोग पाकिस्तानी फौज के साथ हैं.
अकसर विवादित बयान देते हैं शाहिद अफरीदी
भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर शाहिद अफरीदी का बयान अकसर विवादों के घेरे में रहता है. खासकर कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर उनकी टिप्पणी आम हो गई है. इस तरह से उन्होंने एक बार कहा था कि पाकिस्तान के लिए लोग कश्मीर घूमना चाहते हैं. वे लोग भारत जाना चाहते हैं. वहां के लोग भी पाकिस्तान घूमना चाहते हैं. हालांकि, जब तक मोदी सत्ता में रहेंगे तब तक ऐसा मुमकिन नहीं हो पाएगा. बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद शाहिद अफरीदी ने विवादित कमेंट किया था. इसके अलावा उन्होंने चाय पीते हुए फोटो पोस्ट किया था.