
Trending Video: कानपुर के रामगोपाल चौराहे पर एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चुपचाप चाऊमीन खा रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी ‘मां की सीसीटीवी आंखें’ उसे वहां भी ढूंढ लेंगी. लड़का पनकी इलाके का रहने वाला है और नाम है रोहित तो वहीं लड़की गुजैनी से आई थी. दोनों एक स्कूटी पर बैठकर मस्त चाऊमीन का स्वाद ले रहे थे. लेकिन इतने में लड़के की मां ने डाल दिया रंग में भंग. रंगे हाथों पकड़ ऐसी कुटाई लगाई कि अब भुलाए नहीं भूलेंगे.
हुआ यूं कि चाऊमीन खाते इस प्रेमी जोड़े के पास अचानक लड़के की मां सुशीला देवी अपने पति शिवचरण के साथ बाइक पर गुजर रही थीं. जैसे ही उन्होंने अपने बेटे को गर्लफ्रेंड के साथ देखा, उनके सिर पर मानो गुस्से का तांडव उतर आया. उन्होंने तुरंत बाइक रुकवाई और बेटे की ओर गुस्से से बढ़ीं. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं आएगा.
गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहा था बेटा, मां ने पकड़ा और कूट दिया
रोहित को जैसे ही अपनी मां की आहट मिली, उसने घबराकर अपनी गर्लफ्रेंड से कहा… “भाग चल, मम्मी आ गईं.” लड़के ने फौरन स्कूटी स्टार्ट की और दोनों वहां से निकलने लगे. लेकिन मां सुशीला ने भी अपना स्पाइडरमैन अवतार दिखाया और स्कूटी के सामने आकर बेटे की गर्लफ्रेंड पर हमला बोल दिया. इसके बाद जो हुआ वो किसी चौराहे की जंग से कम नहीं था. मां ने चप्पल निकाली और बीच सड़क पर बेटे जो कूटा है उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. लड़के ने माफी मांगी, बचने की कोशिश की, लेकिन मां का गुस्सा सातवें आसमान पर था. जब गर्लफ्रेंड बीच-बचाव करने आई, तो सुशीला देवी ने उसे भी नहीं छोड़ा उसे भी दो-चार जड़ दिए.
भय्या गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहे थे, मां ने पकड़े के कूट दिया. मामला कानपुर का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/sC3gnLRFNW
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) May 3, 2025
हंगामा होता देख पुलिस पहुंची मौके पर
सड़क पर हंगामा होता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. अब मामले में मां बेटे और गर्लफ्रेंड के साथ पुलिस की भी एंट्री हुई. नतीजन पुलिस मां बेटे और गर्लफ्रेंड को थाने ले गई, जहां समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि किसी भी पक्ष की तरफ से कोई एप्लिकेशन नहीं दी गई है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर…वीडियो देख कांप जाएगी रूह
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सलाम है इस मां को जो बेटे और बेटी में फर्क नहीं करती है. एक और यूजर ने लिखा…कूटने से अच्छा था दोनों का ब्याह करा देती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…प्रेमी के साथ घूमने में यही एक खतरा है भाई.
यह भी पढ़ें: ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’, दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप