मोदी सरकार ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की IMF में एग्जीक्यूटिव डायरक्टर (भारत) के रूप में सेवाएं समाप्त कर दी हैं. यह फैसला IMF की रिव्यू मीटिंग से पहले लिया गया.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में एग्जीक्यूटिव डायरक्टर (भारत) के रूप में डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मंजूरी दे दी है. वह 1 नवंबर, 2022 से इस पद पर कार्यरत थे. पाकिस्तान को दी गई फाइनेंशियल सुविधाओं पर आईएमएफ बोर्ड की अहम रिव्यू मीटिंग से पहले यह फैसला लिया गया.
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की बात करें तो वह भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) रह चुके हैं. 2018 से 2021 तक वे सबसे युवा सीईए का तमगा भी हासिल कर चुके हैं. बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे तैयार करने की जिम्मेदारी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार की होती है. इसके अलावा वह आरबीआई और सेबी की एक्सपर्ट कमेटी का हिस्सा रह चुके हैं. वह बंधन बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल रहे हैं.