
ऑस्ट्रेलिया दौरे के हीरो रहे नितिश रेड्डी के लिए साल 2025 का आईपीएल बेहद खराब रहा है. सीजन 18 में खेलते हुए नितिश रेड्डी ने 10 मैचों में 152 रन बनाए और गेंदबाजी नहीं की. हैदराबाद की टीम ने नितिश रेड्डी को 6 करो…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- नितीश रेड्डी ने IPL 2025 में 10 मैचों में 152 रन बनाए.
- नितीश के पिता RCB की जर्सी में वर्कआउट करते दिखे.
- SRH टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर.
नई दिल्ली. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हीरो से जीरो और जीरो से हीरो बनते देर नहीं लगती. जनवरी में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलया दौरे से लौटी तो टीम की हार और एक खिलाड़ी के जुझारुपन और उसके परिवार के इमोशन की सबसे ज्यादा चर्चा हुई. अब एक बार फिर इस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है फर्क इतना है कि इस बार उसके खराब फॉर्म और उसके पिता के दूसरी टीम को स्पोर्ट करने की हो रही है.
नाम नितिश कुमार रेड्डी जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था, मगर वो IPL 2025 में उसी प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं. नितीश ने मौजूदा सीजन में गेंदबाजी नहीं की है, वहीं बैटिंग करते हुए 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ 152 रन बनाए हैं. नितीश SRH के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अब उनके पिता के एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. दरअसल नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी को RCB की जर्सी में वर्कआउट करते देखा गया है.
बेटा SRH में बाप RCB फैन
कहते है एक म्यान में जैसे तो तलवारें नहीं रह सकती वैसे ही एक घर में दो टीम के लोगों का रहना मुश्किल है पर सीजन 18 में ऐसा हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नितिश के पिता मुत्याला रेड्डी को RCB की जर्सी पहन कर वर्कआउट करते देखा जा रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही लोग चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नितीश 2023 से ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. एक तरफ नितीश 6 करोड़ की मोटी तंख्वाह ले रहे हैं, वहीं पिता के वर्कआउट सेशन को देख लगता है जैसे वो RCB के बड़े फैन हैं.
Nithish kumar father is in RCB jersey 😹😹 pic.twitter.com/gwH9xUKkXw
— RCB stan (@Jackdaniels__97) May 1, 2025