
आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने एक बदलाव किया है। जोश हेजलवुड की जगह लुंगी एनगिडी को मौका मिला है।
रजत पाटीदार के नेतृत्व में आरसीबी ने जारी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं टीम सात मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। जबकि चेन्नई का सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम है। सीएसके ने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से उसे महज दो में जीत नसीब हुई है।
आरसीबी की प्लेइंग 11- जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।