
CSK VS RCB, IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग अपने 18वें सीजन का आधा सफर तय कर चुकी है, जहां इस बार मुकाबला अलग नजर आ रहा है. जिसके चलते सभी टीमों के फैन्स का अभी भी जोश सुपर हाई है. राजधानी भोपाल मे…और पढ़ें

CSK VS RCB Today
- आईपीएल 2025 का 18वां सीजन अपने चरम पर है.
- भोपाल में CSK और RCB फैन्स के बीच मजेदार बहस.
- फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.
आईपीएल 2025 CSK VS RCB. क्रिकेट प्रेमियों का सबसे पसंदीदा क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग अपने 18वें सीजन के पूरे चरम पर चल रहा है, जहां क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाली इस लीग में इस साल पॉइंट्स टेबल का हाल हर साल से थोड़ा अलग बना हुआ है, तो इसको लेकर कई फैन्स पूरे जोश के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करने में लगे हुए हैं.
राजधानी भोपाल में भी आईपीएल का क्रेज इस साल बिल्कुल फुल हाई है, जहां बच्चों से लेकर बड़े तक मुंबई से लेकर बेंगलोर की टीम की यह सीजन जीतने के दावे कर रहे हैं. देखिए ग्राउंड से हमारी क्रिकेट प्रेम पर ये मजेदार रिपोर्ट, जहां फैन्स के बीच मजेदार बातचीत देख आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे.
इस सीजन ये टीमें बनाएंगी अंतिम-4 में जगह
आईपीएल का 18वां सीजन अपने आधे मुकाबले पूरे कर चुका है, जिसका 25 मई को फाइनल खेला जायेगा. इससे ठीक पहले सभी टीमें एक लास्ट पुश कर रही हैं, ताकि फाइनल में जगह बना पाएं. इसी बीच राजधानी भोपाल में तो प्रसंशक अपनी टीमों की जीत का दावा करते-करते कैमरे पर ही लड़ने को तैयार हो गए हैं. भोपाल में पत्रकार अभिषेक द्विवेदी ने Local18 से बात करते हुए कहा कि, इस सीजन हर साल पीछे रहने वाली टीमें बाजी मारती दिख रही हैं और चौंकाने वाला रिजल्ट आयेगा. उन्होंने अंतिम-4 में पहले नंबर पर दिल्ली को रखा फिर आरसीबी इसके बाद मुंबई और कोलकाता भी प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.
चेन्नई बनाम आरसीबी फैन का हंसी वाला मुकाबला
Local18 से एक फैन के बात करने के दौरान जब पीछे से एक आरसीबी समर्थक ने कहा कि, जीतेगी तो RCB ही तभी चेन्नई के इस फैन ने ऐसा जवाब दिया, जिसको सुनकर आपकी हंसी निकल जायेगी. सीएसके फैन ने जवाब देते हुए कहा कि, लॉलीपॉप 18 सालों से मिल रहा है. इस बार भी वही होगा. आईपीएल को लेकर दीवानगी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक फैली हुई है. इस बीच बच्चे इस साल ‘ई साला कप नमदे’ का हल्ला काट रहे हैं.