

वी स्वॉर्ड मिसाइल
पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बनने के बाद भारतीय सेना ने इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत 85 वी स्वॉर्ड मिसाइल खरीदने का फैसला किया है। इसके साथ 48 लॉन्चर और नाइट विजन साइट भी खरीदे जाएंगे। वी स्वॉर्ड मिसाइल बिना किसी धमाके के अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम रहती है। आम लोगों के बीच छिपे आतंकियों को मारने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। ऐसे में भारत भी पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को मारने के लिए इस मिसाइल का उपयोग कर सकता है।
इस मिसाइल को आमतौर पर ड्रोन के जरिए लॉन्च किया जाता है। इससे लंबी दूरी के लक्ष्य को सटीक निशाने के साथ भेदा जा सकता है। अमेरिका ने इसी मिसाइल के जरिए अलकायदा के सरगना और 9/11 हमले के मास्टरमाइंड अल जवाहिरी को मारा था।