

1/7:
आप पानी के जरिये घर में मौजूद चाय की पत्ती में मिलावट का पता लगा सकते हैं। ऐसे में आप एक गिलास ठंडा पानी लें।
/ Image: freepik

2/7:
अब पानी में दो चम्मच चाय पत्ती डालें। अब कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें। अगर पानी में ये घुल जाए या रंग छोड़ने लगे तो समझ जाएं कि ये पत्ती नकली है।
/ Image: freepik

3/7:
आप टिश्यू पेपर के माध्यम से चाय की मिलावट का पता लगा सकते हैं। ऐसे में आप टिश्यू पेपर में थोड़ी सी चाय रखें।
/ Image: freepik

4/7:
अब टिश्यू पेपर में पानी की कुछ बूंदों के मिलाएं। फिर उस पेपर को धूप में ले जाकर रख दें। कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें।
/ Image: freepik

5/7:
फिर चेक करें। अगर टिश्यू पेपर में तेल का निशान है तो इसका मतलब चाय की पत्ती में मिलावट है।
/ Image: freepik

6/7:
आप हाथों में लेकर भी इसकी जांच कर सकते हैं। ऐसे में आप थोड़ी सी चाय पत्ती को हाथों में लें और हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें।
/ Image: freepik

7/7:
फिर आप अपने हाथों के गौर से देखें अगर हाथों में चाय की पत्ती का रंग आ जाए तो इसका मतलब चाय की पत्ती में कलर मिलाया गया है।
/ Image: Shutterstock
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।