
कुल्लू के ज़िंगजिंगबार में मई में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ज़िंगजिंगबार में ताजा बर्फबारी हुई है। मई महीने में जहां मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है वहीं पहाड़ों में ताजा बर्फबारी हो रही है। देश के मैदानी इलाकों में बढ़ते तापमान के कारण पर्
मनाली घूमने पहुंचे पर्यटक, लाहौल स्पीति जिला के ज़िंगजिंगबार में गिरती बर्फ का नजारा देखकर खुशी से झूम उठे। यह स्थल समुद्र तल से करीब 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
सरचू मार्ग पर ताजा बर्फबारी देखने को मिली
मनाली और लाहौल घूमने पहुंचे पर्यटकों को शनिवार को लाहौल के दारचा से 20 किमी आगे मनाली सरचू मार्ग पर ताजा बर्फबारी देखने को मिली। सैंकड़ों पर्यटकों ने बर्फ के फाहों के बीच खूब मस्ती की।
ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का क्रम बढ़ता देख ज़िंगजिंगबार में तैनात पुलिस जवानों ने पर्यटक वाहनों को सुरक्षित दारचा की ओर भेजा । डीएसपी केलांग राज कुमार ने बताया कि लाहौल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को गाइड करने और उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।

मनाली में बर्फ के बीच तस्वीरें खिंचवाते टूरिस्ट।
मनाली के मॉल रोड पर चहलकदमी का आनंद ले रहे टूरिस्ट
इसी बीच मनाली में सुबह से ही बारिश की फुहारें पड़ रही हैं। बारिश के बीच भी पर्यटक मनाली के मॉल रोड पर चहलकदमी का आनंद ले रहे हैं।
पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, गर्मियों के मौसम में यहां पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि देखी जाती है। पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे पहाड़ों के मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं और सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम करें।