
Ganga Saptami 2025: आज गंगा सप्तमी है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन गंगा मां की विशेष पूजा की जाती है. यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत में श्रद्धा और भाव के साथ मनाया जाता है.
इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. मगर जो लोग गंगा नदी नहीं जा सकते हैं, वे अपने घर पर ही गंगाजल का उपयोग करके स्नान कर सकते हैं. इससे भी पुण्य की प्राप्ति होती है.
गंगा सप्तमी 2025 तिथि
इस साल गंगा सप्तमी 3 मई को मनाई जाएगी. 3 मई को सुबह 5 बजकर 57 मिनट से सप्तमी तिथि शुरू हो रही है, जो 4 मई की सुबह 5 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार गंगा सप्तमी का पर्व 3 मई को ही मनाया जाएगा.
गंगा सप्तमी पर राशि अनुसार करें दान
- मेष राशि – गंगा स्नान करें या फिर घर में ही जल में गंगाजल और उसमें लाल चंदन डालकर स्नान करें. पूजा के बाद लाल रंग के कपड़े का दान करें.
- वृषभ राशि – गंगा सहस्त्रनाम का पाठ करें. फिर चावल, चीनी और सफेद वस्त्र का दान करें.
- मिथुन राशि – मूंग दाल और हरी सब्जियों का दान करें. इससे पापों का नाश होता है.
- कर्क राशि – गंगा सप्तमी पर जल, मटका, छाता, दही और चीनी का दान करें.
- सिंह राशि – इस राशि के लोगों को गंगा सप्तमी पर गेहूं, कपड़े, मकई और गुड़ का दान करें.
- कन्या राशि – ‘गंगा दशहरा स्तोत्र’ का पाठ करें और हरे रंग के कपड़े, इलायची, गौमाता की सेवा करें और उन्हें हरा चारा खिलाएं.
- तुला राशि – घी, मोती, सुहाग सामग्री, सफेद रंग के कपड़े और चावल का दान करें.
- वृश्चिक राशि – मसूर दाल, गुड़ का दान करें.
- धनु राशि – चने की दाल और बेसन का दान करें.
- मकर राशि – काला तिल, काली उड़द की दाल, खिचड़ी बनाकर जरुरतमंदों को खिलाएं.
- कुंभ राशि – जूते, चप्पल, जल, अन्न, छाता, वस्त्र का दान करें.
- मीन राशि – हल्दी, पीले रंग के कपड़े, शर्बत का दान करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.