
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट प्रक्रिया अंतिम चरण में है. आइए जानते हैं नतीजे आने के बाद स्टूडेंट्स उसे कैसे देख पाएंगे.
इतने छात्र कर रहे हैं इंतजार
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में करीब 42 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 13 मई 2025 के आसपास रिजल्ट घोषित हो सकता है.
कितने अंकों से होती है पासिंग?
CBSE के नियमों के अनुसार, छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होते हैं. यदि कोई छात्र बहुत कम अंतर से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स देने का भी प्रावधान है.
2024 का रिजल्ट कैसा था?
- 12वीं का कुल पास प्रतिशत: 87.33%
- लड़कियां: 90.68%
- लड़के: 84.67%
- सबसे अच्छा प्रदर्शन: त्रिवेंद्रम (99.91%)
- कंपार्टमेंट में आए छात्र: 1.25 लाख से अधिक
यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर की बंपर भर्ती, 30 साल तक के युवा ऐसे करें आवेदन
कहां देखें रिजल्ट?
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
- इसके अलावा डिजिलॉकर, UMANG ऐप और SMS के जरिए भी छात्र अपनी मार्कशीट देख सकेंगे.
कैसे करें रिजल्ट चेक?
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर ‘CBSE Class 10th/12th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब छात्र सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देख लें.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट का एक प्रिंटआउट या PDF सेव कर लें.
यह भी पढ़ें: घर का काम करने के लिए IIT से भी ज्यादा का पैकेज, दुबई की कंपनी ने निकाली 83 लाख सैलरी वाली नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI