
Anushka Sharma when Cried Like Child After Losing Best Debut Award: अनुष्का शर्मा ने बिना गॉडफादर के बॉलीवुड में पहचान बनाई. 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू किया. इस फिल्म के बाद उन्हें यकीन हो चला था क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अवॉर्ड न मिलने पर अनुष्का शर्मा दुखी और नाराज थीं.
- अनुष्का ने 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू किया.
- अनुष्का जल्द ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी.
नई दिल्ली. पर्दे पर एंट्री आसान नहीं होती, खासकर उनके लिए जिनका कोई गॉडफादर नहीं होता. अनुष्का शर्मा उन्हीं नामों में से एक हैं. उन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और एक सफल एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन बनीं. मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वालीं अनुष्का शर्मा को सबसे बड़ा ब्रेक 2008 में मिला, जब उन्हें यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरुख खान के साथ एक्टिंग का मौका मिला. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के बाद उन्हें यकीन हो चला था कि वह फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड जीतेंगी, लेकिन एक दूसरी एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड मिला. ज्यूरी के फैसले से वो बेहद दुखी और नाराज थी.
साल 2008 में कई फिल्में रिलीज हुई थी. इसमें ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘गजनी’, ‘दोस्ताना’, ‘जन्नत’, ‘फैशन’, ‘रॉक ऑन’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इनमें से ज्यादा फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्मेंस किया था. अनुष्का शर्मा को भरोसा था कि अपने डेब्यू फिल्म के साथ वो बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड ले जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अवॉर्ड उस एक्ट्रेस को मिला जो पहले ही फिल्म कर चुकी थी.
‘बच्चे की तरह रोईं, अनुष्का’
2018 के एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा में अपने इस दर्द का जिक्र किया था. अनुष्का ने बताया कि अवॉर्ड न मिलने के बाद वह ‘दुखी’ और ‘नाराज’ थीं. वह शो ‘लुक हूज टॉकिंग विद निरंजन’ में आई थीं, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि अवॉर्ड न मिलने पर वह ‘बच्चे की तरह रोईं’. उस साल बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड आमिर खान की एक्ट्रेस आसिन को फिल्म ‘गजनी’ के लिए मिला था.