एक सिंगिंग रियलिटी शो में वहीदा रहमान और आशा पारेख दोनों ने साथ में शिरकत की थी. इस दौरान उनसे उनके दौर के स्टार्स को लेकर भी कई सवाल किए गए थे. उनसे पूछा गया कि शमी कपूर, धर्मेंद्र , देवानंद, राजेश खन्ना, जितेंद्र और शशि कपूर में कौन सबसे हैंडसम थे.