
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. अब पति ने उनको ऐसा सरप्राइज दिया है कि एक्ट्रेस का चेहरा खिल उठा. अपनी खुश…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भाग्यश्री के पति ने मेंहदी सरप्राइज दिया.
- भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया.
- शाहरुख के गाने ने वीडियो की शोभा बढ़ाई.
नई दिल्ली. भाग्यश्री ने साल 1989 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अपनी डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उन्होंने करियर के पीक पर अपने पति हिमालय संग गुपचुप शादी रचा ली थी और एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. अब उनके पति ने उन्हें ऐसा सरप्राइज दिया है कि उनका चेहरा खिल उठा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी पहली फिल्म से ही हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था. वह बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों पर भारी पड़ी थीं. इन दिनों वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में मगन हैं. पति और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ जाती हैं. भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पति हिमालय दासानी ने एक्ट्रेस के नाम की मेंहदी अपने हाथों में लगवाई हुई है.
वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो
भाग्यश्री ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को देख साफ प्रतीत होता है कि यह किसी शादी का है, जिसका हिस्सा दोनों बने हैं. एक्ट्रेस अपने पति हिमालय के हाथ पर लगी मेंहदी को कैमरे की ओर दिखा रही हैं. यह रोमांटिक पल उन्हें कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा आप उनके चेहरे पर आई मुस्कुराहट से लगा सकते हैं। खुशी के चलते उनका चेहरा खिल उठा है.
शाहरुख के गाने ने बढ़ाई वीडियो की शोभा
इस वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, ‘मेंहदी लगाके रखना! शादियों में डेट नाइट्स.’एक्ट्रेस ने वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे’ का गाना ‘मेंहदी लगाके रखना’ जोड़ा. भाग्यश्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 में अमोल पालेकर के टीवी सीरियल ‘कच्ची धूप’ से की थी. इसके बाद उन्होंने 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान को कास्ट किया गया था. इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गईं। हिंदी फिल्मों के अलावा, उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘अम्मावरा गंडा’, ‘सौतन की सौतन’, ‘राना’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया.