
Ameesha Patel Affairs: अमीषा पटेल ने अपनी लव लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने प्रीति जिंटा के एक्स-बॉयफ्रेंड नेस वाडिया और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात …और पढ़ें
- 49 की उम्र में भी सिंगल है ऋतिक रोशन संग डेब्यू करने वाली अभिनेत्री
- गदर 2 फेम अभिनेत्री के रह चुके कई अफेयर
- विक्रम भट्ट को भी 5 साल तक डेट कर चुकी हैं अमीषा
नई दिल्लीः अमीषा पटेल ऋतिक रोशन के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म कहो ना… प्यार है के बाद रातों-रात सनसनी बन गई थीं. इसके बाद, उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा, जमीर: द फायर विदिन और ये है जलवा सहित कई हिट प्रोजेक्ट में काम किया. जितना उन्होंने अपने काम के लिए सुर्खियां बटोरीं, उतना ही वो अपने रोमांटिक रिश्तों के कारण भी चर्चा का विषय बनी रहीं. हाल ही में, अमीषा ने अपने लव अफेयर पर खुलकर बातें की और लंबे समय से चली आ रही इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि अमीषा पटेल का नाम अभिनेता रणबीर कपूर से जोड़ा जा चुका है और इससे पहले उनके लिंकअप की खबरें प्रीति जिंटा के ए्क्स बॉयफ्रेंड और व्यवसायी नेस वाडिया के साथ भी सुनने को मिली थीं.
नेस वाडिया के साथ डेटिंग पर अमीषा पटेल
नेस वाडिया के साथ अपने रिश्ते की स्थिति को स्पष्ट करते हुए, अमीषा ने फिल्मी मंत्रा को बताया, ‘नेस और मैं तीन पीढ़ियों से पारिवारिक मित्र हैं. उनके दादा, हमारे माता-पिता और अब हम सभी एक ही साउथ बॉम्बे सर्कल से ताल्लुक रखते हैं. ये अफवाहें शायद इसलिए उड़ीं क्योंकि नेस अच्छे दिखने वाले, योग्य हैं और मैं भी वैसी ही हूं. लोगों ने बस यही मान लिया कि हम एक कपल हैं.’ नेस के साथ अपनी दोस्ती को अभी भी बरकरार रखते हुए अमीषा ने कहा, ‘वास्तव में, नेस के पिता ही वो कारण हैं जिसकी वजह से मैं कैथेड्रल स्कूल में गई थीं. हमारे परिवार क्रिसमस की छुट्टियों में साथ जाते थे. हमारे साथ बचपन की तस्वीरें भी हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी डेट किया है, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, नहीं, नहीं, नहीं..’