

सुभाशीष बोस
भारतीय डिफेंडर और मोहन बागान सुपर जायंट्स के कप्तान सुभाशीष बोस को एक यादगार सीजन के बाद शुक्रवार को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया जबकि ईस्ट बंगाल एफसी की स्ट्राइकर सौम्या गुगुलोथ ने महिला वर्ग में यह सम्मान प्राप्त किया। बोस के नेतृत्व में मोहन बागान सुपर जायंट्स ने एक ही सत्र में ‘लीग विनर्स शील्ड’ और ‘आईएसएल कप’ दोनों जीतकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में ऐतिहासिक दो खिताब जीते। पिछले महीने फाइनल में बेंगलुरु एफसी पर उसने 2-1 से जीत हासिल की। इससे मोहन बागान आईएसएल इतिहास में 2020-21 में मुंबई सिटी एफसी के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली केवल दूसरी टीम बन गई।
खालिद जमील कोच ऑफ द ईयर
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान जमशेदपुर एफसी के कोच खालिद जमील को लगातार दूसरी बार कोच ऑफ द ईयर चुने गए। सुजाता कर को भारतीय महिला लीग में श्रीभूमि एफसी को तीसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए वूमेन्स कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।
मिडफील्ड के मास्टरमाइंड ब्रिसन फर्नांडस मेन्स प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए जबकि 18 वर्षीय डिफेंडर थोईबिसना चानू ने वूमेन्स प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। विशाल कैथ ने मेन्स गोलकीपर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता जबकि पंथोई चानू ने आईडब्ल्यूएल में शानदार प्रदर्शन के लिए महिला वर्ग में यह सम्मान प्राप्त किया। वेंकटेश आर को मेन्स रेफरी ऑफ द ईयर चुना गया जबकि टेकचम रंजीता देवी को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला रेफरी का सम्मान मिला। वैरामुथु पी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष सहायक रेफरी जबकि रिओहलांग धर को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला सहायक रेफरी चुना गया।
(PTI Inputs)