

जोस बटलर और वॉशिंगटन सुंदर
गुजरात टाइटंस ने SRH की टीम को आईपीएल 2025 में 38 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच पाई और प्लेऑफ की तरफ एक कदम बढ़ा दिया। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 186 रन पर सिमट गई। हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
अभिषेक शर्मा का अर्धशतक गया बेकार
बड़े स्कोर का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ईशान किशन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने जरूर 41 गेंदों में 74 रन बनाए और जुझारू पारी खेली। लेकिन उन्हें बाकी के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसी वजह से टीम टारगेट चेज नहीं कर पाई। हेनरिक क्लासेन ने 23 रनों का योगदान दिया। अनिकेत वर्मा ने तीन रन बनाए। वहीं कामिंदु मेंडिस तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
गिल-सुदर्शन की दमदार बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस के लिए मैच में साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। सुदर्शन ने 23 गेंदों में 48 रन बनाए। वहीं कप्तान गिल के बल्ले से 38 गेंदों में 76 रन निकले।
बटलर ने लगाया शानदार अर्धशतक
तीसरे नंबर पर उतरे जोस बटलर ने भी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 37 गेंदों में 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही गुजरात टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 20वें ओवर जयदेव उनादकट ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने कुल तीन विकेट हासिल किए। जीशान अंसारी और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट चटकाया।
गुजरात टाइटंस ने खेलीं सिर्फ 22 डॉट बॉल
गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कुल 22 डॉट बॉल खेलीं। यह जब किसी टीम ने एक आईपीएल पारी में पूरे 20 ओवर खेले हों, तो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंसस के खिलाफ 22 डॉट गेंदें खेली थीं, तब हैदराबाद ने पारी में पूरे 20 ओवर्स खेले थे।