
Waves Summit India 2025: गूगल के स्वामित्व वाला जाना-माना ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब अगले दो सालों में भारत में बढ़ते कंटेंट क्रिएशन इकोनॉमी के विकास को और तेज करने के लिए 850 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. मुंबई में गुरुवार को आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के पहले एडिशन में यूट्यूब के CEO नील मोहन ने कहा कि कंपनी ने पिछले तीन सालों में भारत में क्रिएटर्स, कलाकारों और मीडिया कंपनियों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का पेमेंट किया है.
‘क्रिएटर्स नेशन’ के रूप में उभरा भारत
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि भारत एक ‘क्रिएटर्स नेशन’ के रूप में उभरा है. पिछले साल 100 मिलियन से ज्यादा भारतीय चैनलों ने YouTube पर कंटेंट अपलोड किए और इनमें से 15,000 चैनल ऐसे हैं, जिन्होंने एक मिलियन सब्सक्राइबर्स के आंकड़े को पार कर लिया है. सीईओ ने आगे कहा कि पिछले साल देश के बाहर भारत में बने कंटेंट का वॉच टाइम 45 बिलियन आवर्स रहा.
कल्चरल एक्सपोर्ट का शक्तिशाली इंजन यूट्यूब
सीईओ नील मोहन कहते हैं, ”यूट्यूब की किसी भी जगह के क्रिएटर को हर जगह के दर्शकों से जोड़ने की क्षमता ने इसे कल्चरल एक्सपोर्ट का एक ताकतवर इंजन बना दिया है. आज भारत दुनिया में सिर्फ फिल्म और म्यूजिक बनाने के लिए ही आगे नहीं है, बल्कि यह तेजी से ‘क्रिएटर्स नेशन’ बनता जा रहा है. यूट्यूब ने इन क्रिएटर्स को मौका दिया है कि ये अपने जुनून को सक्सेसफुल बिजनेस में ट्रांसफॉर्म करें और दुनियाभर में अपने फैंस जेनरेट करें.”
WAVES 2025 का आयोजन चार दिन के लिए होना है, जिसका टैगलाइन ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’ है, जो दुनिया भर के क्रिएटर्स, स्टार्टअप्स, इंडस्ट्री लीडर्स और पॉलिसीमेकर्स को एक साथ एक जगह लाकर भारत को मीडिया, एंटरटेनमेंट और डिजिटल इनोवेशन के लिए एक ग्लोबल हब के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें:
Form 16: क्या होता है फॉर्म 16? क्यों ITR फाइल करते वक्त पड़ती है इसकी जरूरत?