‘प्रवीनकुडु शप्पू’ मलयालम भाषा में बनी ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. इसमें बासिल जोसेफ, शौबिन शाहिर, चांदिनी श्रीधरण, चेम्बन विनोज जोसे और शिवाजीत जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. (फोटो साभार: IMDb)