
Weather Forecast: उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बाद अब लोगों को राहत मिली है. आज देश की राजधानी दिल्ली में दिन की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही बारिश का अनुमान लगाया था. इसके साथ ही तेज हवाएं, गरज-चमक और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. देश में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद अब प्री-मानसून गतिविधियों की शुरुआत हो गई है. इस कड़ी में 2 मई को दिल्ली की मौसम ने करवट ली है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की माने तो 4 मई 2025 तक गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कई हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश और आंधी की संभावना है. इन क्षेत्रों में प्री-मानसून गतिविधियों की वजह से तापमान में गिरावट और गर्म हवाओं से राहत मिलेगी.
#WATCH | Delhi | Heavy rain lashes national capital; visuals from RK Puram area pic.twitter.com/3R4DYHmhrz
— ANI (@ANI) May 2, 2025
बारिश के अलावा लू चलने की भी चेतावनी
उत्तर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है. इस वजह से अगले कुछ घंटों में मौसम खराब हो सकता है. वहीं देश के कुछ हिस्साो में लू की भी चेतावनी जारी की है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की आशंका है.
कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान है. अगले 3 दिन एनसीआर में मौसम बदला हुआ रहेगा. 3 मई को तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की संभावना है. 4 मई को तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की भी आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने की संभावना है. वहीं 5 मई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. 6 – 7 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
चारधाम यात्रा पर जाने वालों को सलाह
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने एक से छह मई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जैसे जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. पर्वतीय इलाकों में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.मौसम विभाग ने विशेष रूप से चारधाम यात्रा पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
एजेंसी के इनपुट के साथ