
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान ने 2024 में दुनिया को अपनी स्टार पावर की याद दिला दी थी. सुपरस्टार ने बड़े पर्दे से तीन साल के ब्रेक के बाद तीन बड़ी हिट- पठान, जवान और डंकी के साथ वापसी की थी. वहीं वेव्स 2025 में शाहरुख ने स्वीकार किया कि जब उनकी फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं करतीं तो उन्हें निराशा तो होती है, लेकिन उन्होंने कभी भी वास्तव में हार का अहसास नहीं किया है. बातचीत के दौरान होस्ट करण जौहर ने पूछा कि क्या शाहरुख ने कभी अपने करियर से पीछे हटने के बारे में सोचा है. इस पर किंग खान ने मजेदार किस्सा शेयर किया.
जब शाहरुख खान को फिल्म में पहननी थी स्कर्ट
दरअसल शाहरुख खान ने कहा, “कुछ साल पहले, मैं घर पर बैठा था, और करण जौहर एक स्क्रिप्ट लेकर मेरे घर आए थे. मैं स्क्रिप्ट का नाम नहीं बताऊंगा, लेकिन इसमें मुझे पूरी फिल्म में स्कर्ट पहने रहना था. वह वास्तव में एकमात्र ऐसा समय था जब मैंने पीछे हटना चाहा. मैंने सोचा, ऐसा तो नहीं होगा यार.” शाहरुख ने आगे कहा, “यह पुराने समय की उन फिल्मों में से एक थी जिसमें आदमी स्कर्ट पहनते थे. लेकिन ‘आदमी’ स्कर्ट पहनते थे. मेरे जैसे आदमी नहीं!”
बता दें कि शाहरुख खान और करण जौहर ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं.
फिल्मों के फ्लॉप होने पर कैसा होता है शाहरुख खान का रिएक्शन
शाहरुख खान ने आगे बताया कि वह अपनी फिल्मों की असफलता को कितनी गंभीरता से लेते हैं और उन्होंने माना कि इंडस्ट्री में दशकों बाद भी इसका असर उन पर पड़ता है. उन्होंने कहा, “जब भी मैं असफल हुआ हूं, मुझे असफलता का अहसास दोगुना हुआ है, क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने कई लोगों को निराश किया है. मैं दुनिया भर में इतने सारे लोगों को निराश करने का दुख महसूस करता हूं.”
शाहरुख ने आगे कहा कि उन्हें पता है कि दुनिया भर में फैंस एंजॉय करने और एंटरटेनमेंट के लिए 35 सालों से उनकी फिल्में देखते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “क्योंकि मैं जानता हूं कि ये लोग पिछले 35 वर्षों से मेरी फिल्में देखकर खुश होते हैं और मनोरंजन पाते हैं. जब कोई फिल्म सफल नहीं होती तो ऐसा लगता है कि मैंने अपने फैंस के विश्वास का अपमान किया है.”
हार को खुद पर हावी नहीं होने देते शाहरुख खान
किंग खान ने आगे कहा, “फिर मेरे पास एक तरीका होता है. मैं दो दिनों तक बाथरूम में रोता हूं और दुखी और उदास रहता हूं, लेकिन बस इतना ही. मुझे कभी नहीं लगा कि ‘मैं अब हार गया हूं.’ मुझे कभी नहीं लगा कि मैं अपने पैरों पर वापस नहीं खड़ा हो सकता. जब मैं असफल होता हूं तो मुझे दुख और गुस्सा जैसी भावनाएं महसूस होती हैं, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. मैं हार को खुद पर हावी नहीं होने देता. मैं हार जाता हूं, गिर जाता हूं, लेकिन फिर मैं वापस बाउंस करता हूं. मुझे बुरा लगता है, लेकिन मैं कभी हार नहीं मानता.”
शाहरुख ने अंत में कहा, “मैं अपना ही डायलॉग दोहराता हूं, मैं दुनिया के राजा जैसा महसूस कर रहा हूं.”