
ट्रेंडी दिखने के लिए इन मस्ट हैव लुक को करें फॉलो-
1.इंडो-वेस्टर्न कुर्ता सेट्स-
लंबे कुर्ते अब सिर्फ पारंपरिक मौकों तक सीमित नहीं हैं. बेल्टेड कुर्ता सेट्स, एंकल लेंथ कुर्ता विद जैकेट और फ्रंट स्लिट डिजाइन इन दिनों खूब चलन में हैं. इन्हें जींस, स्कर्ट या पलाज़ो के साथ स्टाइल करें.
2.डेनिम ऑन डेनिम
डेनिम जैकेट और डेनिम जींस का कॉम्बिनेशन एक बार फिर ट्रेंड में है. इसे कैजुअल और कूल लुक के लिए व्हाइट स्नीकर्स के साथ टीम करें.
3.हैंडब्लॉक और बंधेज साड़ी
साड़ियों में बंधेज और हैंडब्लॉक प्रिंट एक बार फिर लोगों को लुभा रहे हैं. इन्हें बेल्ट या मॉडर्न ब्लाउज़ डिजाइन्स के साथ स्टाइल करके क्लासिक के साथ कंटेम्पररी लुक दिया जा सकता है.
4.को-ऑर्ड सेट्स-वर्क फ्रॉम होम और कंफर्टेबल फैशन के चलते को-ऑर्ड सेट्स की डिमांड बहुत बढ़ गई है. फॉर्मल से लेकर पार्टीवियर तक ये सेट्स हर जगह छाए हुए हैं.
5.मिनिमल ज्वेलरी और लेयरिंग
भारी गहनों की जगह अब मल्टी-लेयर चेन, डेली वियर रिंग्स और छोटे हूप ईयररिंग्स पसंद किए जा रहे हैं. ये हर आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं.
6.क्रॉप शर्ट और वाइड लेग पैंट्स
वेस्टर्न वॉर्डरोब की बात करें तो वाइड लेग पैंट्स और क्रॉप शर्ट्स 2025 की सबसे पॉपुलर चॉइस बन चुकी हैं. ये लुक ऑफिस से लेकर आउटिंग तक हर जगह परफेक्ट लगता है.
7.स्टेटमेंट फुटवियर
मेटैलिक फ्लैट्स, पंजाबी जूती, और क्लासिक ब्लैक हील्स- ये तीन तरह के फुटवियर हर वॉर्डरोब में होने चाहिए. ये लुक को कंप्लीट बनाते हैं.
इस तरह कहा जा सकता है कि इन दिनों स्टाइल के साथ कंफर्ट और इंडियन-फ्यूजन स्टाइल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी फैशन को लेकर अपडेट रहना चाहती हैं, तो इन 7 आइटम्स को अपने वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं.