
Suresh Raina Statement: सुरेश रैना और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मैच साथ खेल चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ में साथ नजर आते हैं. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रैना ने बताया कि सभी टीमें विराट कोहली की टीम के खिलाफ खेलने से पहले अलग से विराट के लिए टीम मीटिंग करती हैं.
‘विराट को छेड़ोगे तो…’ सुरेश रैना ने कही बड़ी बात
सुरेश रैना ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली वो खिलाड़ी हैं, जिनके लिए विपक्षी टीम में मीटिंग होती थी और उस मीटिंग में खिलाड़ियों से कहा जाता था कि ‘इसको छेड़ना ही नहीं है, क्योंकि अगर इसे छेड़ोगे तो फिर अंजाम भुगतना होगा’.
सुरेशा रैना ने बात करते हुए आगे बताया कि उन्हें लगता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी सबसे ज्यादा पार्टनरशिप विराट कोहली के साथ ही हुई हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो विराट के माइंडसेट को जानता हूं और मैं एक शांत खिलाड़ी हूं, लेकिन जब विराट मेरे साथ खेलने आता है तो फिर मैं भी पंजाबी हूं, तब फिर हम दोनों की जोड़ी कुछ अलग ही बन जाती है.
Suresh Raina said – “The opposition used to have a different meeting for Virat.” [FilmyGyan]pic.twitter.com/GJBkCTjqPT
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) April 30, 2025
‘जब तक जीतेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं’
सुरेश रैना ने कहा ‘मैं जब विराट कोहली के साथ खेलने उतरता था तो फिर हमारे मन में आ जाता था कि अगर हमें विपक्षी टीम के लोग छेड़ेंगे तो उन्हें हम तब तक नहीं छोड़ेंगे, जब तक हम विपक्षी टीम के जहन से जीत न छीन लें’. सुरेश रैना ने कहा कि ‘जब तक फिर हम जीत हासिल नहीं कर लेते, तब तक हम रुकते नहीं’.
यह भी पढ़ें
RR vs MI: IPL के इस बड़े रिकॉर्ड से चूके हिटमैन, आखिर रोहित शर्मा कब हासिल करेंगे ये माइलस्टोन?