
अगर आप भी Skype के पुराने यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए एक बड़ा झटका हो सकती है. माइक्रोसॉफ्ट ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो अपनी वीडियो कॉलिंग सेवा Skype को 5 मई 2025 को बंद कर करने जा रहे हैं. Skype, जो कभी इंटरनेट पर वीडियो कॉलिंग का सबसे बड़ा नाम था, अब माइक्रोसॉफ्ट के लिए पुराना हो चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्यों Microsoft ने Skype को बंद करने का फैसला लिया और इसके बाद क्या होने वाला है.
1. Microsoft Teams पर होगा ध्यान
Skype के बंद होने की सबसे बड़ी वजह है माइक्रोसॉफ्ट का ध्यान अब Teams पर पूरी तरह से केंद्रित करना. Microsoft Teams अब ऑफिस और पर्सनल दोनों तरह की बातचीत के लिए एक प्लेटफार्म बन चुका है, जबकि Skype अब उस मुकाबले पीछे रह गया है. माइक्रोसॉफ्ट चाहता है कि सभी अपने संचार और काम की चीजें एक ही जगह पर करें, जिससे Teams को प्राथमिकता दी जा रही है. इसलिए, Skype को रिटायर करने का फैसला लिया गया है.
2. Skype यूजर्स को Teams पर शिफ्ट करने का मौका
माइक्रोसॉफ्ट ने Skype के बंद होने से पहले यूज़र्स को Teams पर शिफ्ट होने के लिए पूरा वक्त दिया है. मतलब, 5 मई 2025 तक आप Skype का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि इस बदलाव में यूजर्स को पूरी मदद मिलेगी, ताकि वो बिना किसी परेशानी के Teams पर शिफ्ट हो सकें.
3. पेड यूजर्स का क्या होगा?
Skype के पेड यूजर्स के लिए भी कुछ बदलाव हो रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने नए पेड यूजर्स के लिए Skype Credit और कॉलिंग प्लान्स की बिक्री रोक दी है. लेकिन अगर आप पहले से Skype के पेड यूजर हैं तो आप अपना क्रेडिट और सब्सक्रिप्शन अपनी अगली रिन्यूअल डेट तक यूज कर सकते हैं. हालांकि, एक बार आपकी सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाएगी, तो Skype भी खत्म हो जाएगा.
4. Teams पर स्विच कैसे करें?
आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने Skype से Teams पर ट्रांज़िशन को आसान बना दिया है. अगर आप Skype यूजर हैं, तो आपको बस अपने Skype अकाउंट से Teams में लॉग इन करना होगा. ऐसा करने पर आपके सभी कांटैक्ट्स, चैट्स और कॉल्स आसानी से Teams पर ट्रांसफर हो जाएंगे. Teams पर एक-एक कॉल्स, ग्रुप चैट्स, और फाइल शेयरिंग जैसी सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं, साथ ही कैलेंडर और अन्य टूल्स की सुविधा भी मिलेगी.
Teams है अब नया Skype
Skype को बंद करना कोई आसान फैसला नहीं था, लेकिन Microsoft ने पूरी तरह से Teams को एक नया और बेहतर प्लेटफार्म बनाने का फैसला किया है. अब Skype का वही काम Microsoft Teams करेगा. Skype को अलविदा कहने का वक्त आ चुका है और माइक्रोसॉफ्ट ने इसे Teams के जरिए एक नए तरीके से यूजर्स तक पहुंचाने की तैयारी की है.