
Seema Haider Pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कह दिया था. भारत में पाकिस्तान के काफी लोग रह रहे हैं. इस बीच सीमा हैदर को लेकर एक अहम खबर सामने आयी है. सीमा नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. उन्होंने यहां शादी की और बच्ची को जन्म दिया. सीमा के वकील एपी सिंह ने उनकी बेटी की नागरिकता से जुड़ी एक अहम जानकारी दी है.
सीमा की बेटी को उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा में जन्म प्रमाण पत्र दिया था. एपी सिंह ने कहा है कि सीमा ने हिंदू धर्म को अपना लिया है. उसने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की है. सीमा 18 मार्च को सचिन की बेटी की मां बन चुकी है. उसका नाम भारती रखा गया है. सीमा ने 26 अप्रैल में भारत में रहने के लिए अपील की थी. सीमा ने कहा था कि कुछ लोग पहलगाम हमले को लेकर उन्हें निशाना बना रहे हैं.
सीमा का पहले पति से हो चुका है तलाक
एपी सिंह ने बताया कि सीमा का पहले पति से तलाक हो चुका है, उन्होंने पाकिस्तान में रहते हुए इसको लेकर कदम उठा लिया था. सीमा की इसके बाद भारत के सचिन मीणा से शुरू हो गई. इन दोनों की पब्जी के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. सीमा पाकिस्तान से नेपाल पहुंच गई और इसके बाद सचिन मीणा से शादी कर ली. सचिन सीमा को नेपाल से भारत भी ले आया.
पाकिस्तान ने अपने नागरिकों के लिए खोला बॉर्डर
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव की स्थिति है. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है. पाकिस्तान ने पहले वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया था. लेकिन अब उसने अपने नागरिकों के लिए बॉर्डर खोल दिय है. हालांकि सीमा हैदर को भारत छोड़ने के लिए नहीं कहा गया है.
यह भी पढ़ें : IAF Fighter Jet: पाकिस्तान से तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर भारत ने दिखाई ताकत! राफेल, जगुआर और मिराज ने भरी उड़ान