
- कॉपी लिंक

संदीप शर्मा 28 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे।
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इंजरी के कारण IPL के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बॉलिंग के दौरान हाथ में चोट लगी थी। मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई, इस कारण वे बाकी मैच नहीं खेलेंगे।
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने कहा कि उनकी टीम सुपरस्टार प्लेयर नहीं खरीदती। बल्कि खिलाड़ियों को खरीदकर उन्हें सुपरस्टार बनाती है। टीम से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर शतक लगाया, उस सेंचुरी के बाद कोच ने यह बयान दिया।
शुभमन के शॉट पर हुए थे चोटिल
31 साल क संदीप राजस्थान के होम गेम में 28 अप्रैल को चोटिल हुए। शुभमन गिल के शॉट पर वे अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए थे। फीजियो ने उनकी जांच की, लेकिन संदीप पवेलियन नहीं गए और अपने स्पेल की बची हुईं 8 गेंदें फेंकी।

संदीप शर्मा ने चोटिल होने के बाद 1 मई को मुंबई के खिलाफ मैच नहीं खेला।
संदीप ने इस सीजन 9 विकेट लिए
राजस्थान रॉयल्स ने बताया, ‘संदीप ने गुजरात के खिलाफ चोटिल होने के बावजूद बॉलिंग की। फ्रेंचाइजी में सभी उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करते हैं।’ संदीप शर्मा ने इस सीजन 10 मैचों में 9.89 की इकोनॉमी से बॉलिंग की और 9 विकेट लिए। मुंबई के खिलाफ वे इंजरी के कारण नहीं खेल सके। उनकी जगह आकाश मढवाल को मौका मिला, लेकिन वे कोई विकेट नहीं निकाल पाए।

संदीप शर्मा को मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
हम सुपरस्टार बनाते हैं- दिशांत याग्निक
रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम के युवा प्लेयर्स की तारीफ की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमारी टीम में जिन भी युवा प्लेयर्स ने एंट्री की, वे सुपरस्टार नहीं थे। वे फ्रेंचाइजी में आने के बाद सुपरस्टार बने।
अभी की टीम पर भी हमें यकीन है कि ये प्लेयर्स आगे चलकर बड़े खिलाड़ी बनेंगे। हम ऑक्शन में सुपरस्टार नहीं खरीदते, हम सुपरस्टार्स बनाते हैं। वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग ने सभी को इमोशनल और प्रभावित किया। आने वाले सालों में वैभव जैसे कई खिलाड़ी स्टार बनेंगे।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंद पर शतक लगाया। फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इसमें टीम मैनेजमेंट का बड़ा योगदान रहा।
पूरा ध्यान भविष्य पर
याग्निक बोले, ‘हम अब बटलर या चहल को रिलीज करने के बारे में नहीं सोच सकते। हमें आगे बढ़ना होगा। अब ध्यान भविष्य पर है। टीम में वैभव, यशस्वी, सैमसन, पराग जैसे कई युवा प्लेयर्स हैं। हम इन्हीं के साथ अगले सीजन जीतने पर फोकस कर रहे हैं।
————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें
मुंबई पहुंची टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज की। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया। इसी के साथ RR प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर मुंबई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर…