
बरेली के तीन दोस्तों ने “वुड फायर पिज़्ज़ा” नाम से एक अनोखा स्ट्रीट स्टाल शुरू किया है, जहां खास लकड़ी के ओवन में बनाए गए विदेशी स्वाद वाले पिज़्ज़ा मिलते हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

वुड फायर पिज़्ज़ा.
- बरेली में तीन दोस्तों ने वुड फायर पिज़्ज़ा स्टाल शुरू किया.
- लकड़ी के ओवन में बने पिज़्ज़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
- ₹149 से शुरू होने वाले पिज़्ज़ा की कई वैरायटी उपलब्ध हैं.
विकल्प कुदेशिया/बरेली- अगर आप भी पिज़्ज़ा खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बरेली के डीडी पुरम स्थित जीरो डिग्री के पास तीन दोस्तों ने मिलकर एक अनोखा स्ट्रीट स्टाल शुरू किया है, जिसका नाम “वुड फायर पिज़्ज़ा” है. यह स्टाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पिज़्ज़ा लवर्स के लिए एक नया आकर्षण बन गया है.
लकड़ी से बना खास ओवन बना आकर्षण का केंद्र
इन युवाओं ने पिज़्ज़ा बनाने के लिए दिल्ली से एक कस्टमाइज्ड वुड फायर ओवन मंगवाया है जिसकी कीमत ₹80,000 है. यह ओवन पूरी तरह लकड़ी से संचालित होता है, जो ना सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक है. पिज़्ज़ा की कटिंग और प्रेजेंटेशन भी बेहद यूनिक है, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है.
हर तरह की वैरायटी उपलब्ध
यहां ₹149 से शुरू होने वाले नार्मल पिज़्ज़ा से लेकर मिक्स वेज, मार्गरेट, पनीर पिज़्ज़ा और इंटरनेशनल लेवल के इटालियन मागरेटा पिज़्ज़ा तक की रेंज उपलब्ध है. इनकी खास बात यह है कि अब आप विदेशी स्वाद का पिज़्ज़ा अपने ही शहर में चख सकते हैं.
रेस्टोरेंट नहीं, स्ट्रीट स्टाल क्यों?
वुड फायर पिज़्ज़ा के संचालक राघव मल्होत्रा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वे पहले रेस्टोरेंट खोलना चाहते थे, लेकिन बड़े शहरों के फॉर्मेट को बरेली में स्ट्रीट कॉन्सेप्ट के रूप में लाना ज्यादा व्यावहारिक लगा. इसलिए उन्होंने खुले स्थान पर स्टॉल लगाने का फैसला किया, ताकि ज्यादा लोग इस स्वाद का आनंद ले सकें.
ग्राहकों ने की जमकर तारीफ
यहां पिज़्ज़ा खाने आए ग्राहकों ने कहा कि उन्हें यह पिज़्ज़ा काफी स्वादिष्ट और अनोखा लगा. खास तौर पर इसकी यूनिक रेसिपी और लकड़ी से बना ओवन उन्हें बहुत पसंद आया. कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी तारीफ की है.