
- कॉपी लिंक

ऑएन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीती थी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑएन मॉर्गन ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रदर्शन की तारीफ की है। उनका मानना है कि बेंगलुरु ने इस सीजन टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर तक अटैकिंग बैटिंग की है। IPL 2025 के जियोस्टार एक्सपर्ट मोर्गन ने RCB और CSK के बीच मुकाबले से पहले गुरुवार को मीडिया से बात की।
मॉर्गन ने कहा, मुझे लगता है कि RCB ने बहुत सी चीजें सही की हैं। इस सीजन उन्हें खेलते हुए देखना मुझे वाकई बहुत अच्छा लगा। विराट कोहली (433 रन) जिस तरह से उन्होंने अपना काम किया है, वह शानदार है।
RCB 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बहुत आगे है। RCB कल अपने होम ग्राउंड पर CSK के खिलाफ उतरेगी। इस मुकाबले को क्रिकेट जगत में ‘सदर्न डर्बी’ के नाम से जाना जाता है।

हेजलवुड को बेस्ट टेस्ट गेंदबाज बताया मॉर्गन ने इस वर्चुअल बातचीत में RCB के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इसके अलावा टीम की गेंदबाजी बहुत प्रभावशाली रही है, और खासकर जोश हेजलवुड। मॉर्गन ने मजाकिया अंदाज में कहा, लोग कहते हैं कि हेजलवुड ने बेंगलुरु में माली से ज्यादा पेड़ लगाए हैं। लेकिन यह शानदार है कि दुनिया के बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों में से एक ने खुद को मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ी के रूप में साबित किया।
RCB के जोश हेजलवुड सीजन के टॉप विकेट टेकर हैं। हेजलवुड ने 10 मैचों में 17.27 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं।

2019 में इंग्लैंड को जिताया था वर्ल्ड कप मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीती थी। उन्होंने फरवरी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के अब तक के बेस्ट कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 198 वनडे मैच खेले। इसमें टीम को 118 में जीत मिली। वहीं, टी-20 में उन्होंने 72 मैचों में कप्तानी की और टीम को 42 मैचों में जीत दिलाई।
आयरलैंड से इंटरनेशनल में डेब्यू किया था मॉर्गन का जन्म आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुआ था। वे आयरिश है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत भी आयरलैंड नेशनल टीम के साथ किया था। इंटरनेशनल में डेब्यू मैच 5 अगस्त 2006 को स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे खेला था। इसमें मोर्गन ने 99 रनों की पारी खेली थी।